रायपुर। कवि सम्राट कुमार विश्वास ने 7 जनवरी को रायपुर स्थित पुलिस ग्राउंड में लल्लूराम डॉट कॉम और NEWS 24 MP-CG के सौजन्य से होने वाले ‘देसी टॉक कवि सम्मेलन’ के लिए आपको आमंत्रित किया है. इसे भी पढ़ें : महादेव सट्टा एप पर भाजपा ने ईडी को सौंपे अहम दस्तावेज, जांच की मांग की…

कवि सम्राट कुमार विश्वास ने अपने वीडियो संदेश में मध्य भारत के सबसे बड़े कवि सम्मेलन में आमंत्रित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों का प्यार है जो चाहे कितनी भी ठंड हो, पूरे प्रदेश से ट्रेन से, बस से, कारों से इसमें शामिल होने के लिए आते हैं. यह सिलसिला सालों से चला आ रहा है.

इसे भी पढ़ें : हमले के बाद भी नहीं थमी ईडी की कार्रवाई, राशन घोटाले में देर रात तृणमूल नेता शंकर आध्य को दबोचा…

कवि सम्राट ने आयोजन में शामिल कवियों की जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़िया भाषा के गौरव पद्मश्री सुरेंद्र दुबे के अलावा कोकिल कंठी कवियत्री मुमताज नसीम, हास्य व्यंग्य रमेश मुस्कान, राष्ट्रवादी स्वर अमित शर्मा, कुशल कुशलेंद्र के अलावा लल्लूराम डॉट कॉम की ओर से चुने गए नवागत कवि अपनी कविता का पाठ करेंगे.