मुरादाबाद. कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) अपनी कविताओं के लिए जाने जाते हैं. हालांकि इन दिनों वे अपने बयानों के लिए भी सुर्खियों में हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें उनके बयान की काफी चर्चा हो रही है. कुमार विश्वास ने मंच से कहा कि माया नगरी में बैठने वाले लोगों को ये समझना पड़ेगा देश क्या चाहता है. अब ये चलेगा नहीं कि लोकप्रियता हमसे लोगे, पैसा हम देंगे, टिकट हम खरीदेंगे, हीरोइन हम बनाएंगे, हीरो हम बनाएंगे और तुम्हारी तीसरी शादी से जो औलाद होगी उसका नाम बाहर से आने वाले किसी आक्रमणकारी के नाम पर रखोगे.

उन्होंने आगे कहा कि इतने नाम है, कोई भी रख लेते. रिजवान रख लेते, युसुफ रख लेते, हुजूर के नाम पर कोई नाम रख लेते. लेकिन तुम्हें एक ही नाम मिला जिस लंगड़े आदमी ने हिन्दुस्तान में आकर यहां की मां-बेटियों के साथ बलात्कार किया, वो लफंगा ही मिला तुम्हें इस प्यारे से बच्चे का नाम रखने के लिए.

इसे भी पढ़ें : धीरेन्द्र शास्त्री का बड़ा बयान, बोले- सुप्रीम कोर्ट हमारे मंदिर की जांच करा लें, हिंदुत्व को लेकर कहा- हिन्दू राष्ट्र का मतलब सबको लेकर चलना

इसे खलनायक तक नहीं बनने देंगे

कुमार ने आगे कहा कि अगर इसे हीरो बनाओगे तो इसे खलनायक तक नहीं बनने देंगे याद रखना. ये भारत जागा हुआ है. 75 साल का भारत जाग गया है और अब इसके जागरण को सुला नहीं सकता चाहे कोई भी सरकार आ जाए. बता दें कि कुमार विश्वास ने ईशारे में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर निशाना साधा है.