अपनी कविताओं और अपने बेबाके बयानों के लिए फेमस कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार उनका निशाना बी टाउन के फेमस कलप करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) बन गए हैं. हाल ही में एक कार्यक्रम में उन्होंने इस कपल के बेटे का नाम तैमूर रखने को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने ऐतिहासिक हस्तियों और उनके काम का जिक्र करते हुए उनकी पसंद पर सवाल उठाया है.

कुमार विश्वास ने करीना-सैफ पर साधा निशाना

बता दें कि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे का नाम तैमूर रखने को लेकर कहा कि इस नाम का नकारात्मक मतलब है और ये इतिहास से जुड़ी एक विवादित शख्सियत का नाम भी है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भारत अब ऐसे मुद्दों पर जागरूक हो रहा है. उन्होंने कहा कि मशहूर लोगों को नाम रखते समय सोच-समझकर फैसला करना चाहिए. Read More – New Year 2025 : नए साल के पहले दिन करें ये 5 काम, पूरे साल बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा …

बेटे का नान तैमूर रखे पर सुनाई खरी-खोटी

कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने कहा, ‘अब ऐसा नहीं चलेगा कि आम लोग फेमस बनाएं, पैसे दे, टिकट खरीदे, हीरो और हिरोइन बनाए, लेकिन जब आपकी तीसरी शादी से औलाद होती है, तो आप उसका नाम आप किसी आक्रमणकारी के नाम पर रख देंगे. इतने सारे अच्छे नाम हैं. आप कोई भी नाम रख सकते थे. रिजवान, उस्मान, यूनुस या फिर हुजूर से जुड़े किसी नाम पर सोच सकते थे. लेकिन आपने वही नाम चुना. ये अब स्वीकार नहीं होगा’.

जिस लफंगे ने भारत की मा-बहनों के साथ गलत किया

उन्हेंने आगे कहा कि ‘जिस बदतमीज और लंगड़े आदमी ने हिंदुस्तान आकर यहां की मां-बहनों के साथ गलत किया, उसी लफंगे का नाम तुमने इस प्यारे बच्चे के लिए चुना? अगर तुम इसे हीरो बनाओगे, तो हम इसे विलन भी नहीं बनने देंगे. ये नया भारत है, जागा हुआ भारत है’. हालांकि, इस वीडियो में कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और न ही उनके बेटे का नाम लिया है. लेकिन इस कपल के फैंस कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) द्वारा कहे इस कथन को कपल से जोड़कर देख रहे हैं. Read More – 2025 Holiday Calendar : साल 2025 में पड़ेगी कुल 38 छुट्टियां, यहां देखें पूरी सूची …

ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने ऐसी बहस छेड़ी हो. इससे पहले कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की शादी पर भी तीखा तंज कस चुके हैं. जहीर इकबाल की इंटरकास्ट शादी पर उन्होंने अपनी भड़ास निकाली थी, जिस पर शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बेटी का सपोर्ट भी किया था. हाल ही में एक इवेंट के दौरान उन्होंने कहा कि मशहूर लोगों को अपने बच्चों के नाम सोच-समझकर रखने चाहिए.