केरल. कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बड़े भाई एचडी रेवन्ना एक वीडियो की वजह से विवादों में आ गए हैं. वीडियो में उन्हें हसन जिले में स्थित राहत शिविरों में मौजूद बाढ़ पीड़ितों पर बिस्कुट फेंकते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रेवन्ना बिस्कुट के पैकेट्स को हाथ में लेकर बाढ़ पीड़ितों पर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं.

वीडियो क्लिप के वायरल होने के बाद इसे टीवी चैनल पर भी दिखाया गया. जिसके बाद लोग और भाजपा नेता रेवन्ना के इस कार्य को असंवेदनशील बता रहे हैं. वरिष्ठ भाजपा नेता एस सुरेश कुमार ने रेवन्ना के इस कार्य की तीखी आलोचना की है. अपने फेसबुक पोस्ट में उन्होंने कहा, प्रिय लोक निर्माण मंत्री बाढ़ पीड़ितों पर बिस्कुट फेंकना कोई सार्वजनिक काम नहीं है. क्या बिस्कुट फेंकने के पीछे यह आपका अहंकार और असभ्य व्यवहार नहीं है?

अपने भाई के बचाव में उतरते हुए एचडी कुमारस्वामी ने कहा ‘रेवन्ना का कार्य अहंकार भरा नहीं था. मैंने इस मामले को टीवी पर देखा है. इसे गलत तरीके से मत लें. मैंने इसे क्रॉसचेक किया है. बिस्कुट वितरित करते समय वहां पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे और वहां किसी तरह की हरकत करने के लिए कोई जगह नहीं थी. रेवन्ना इस बात से काफी दुखी हैं कि उन्हें गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. यदि वह किसी से बिस्कुट वितरण करने के लिए कहते तो यह मामला नहीं उठता’

मंत्री के बेटे प्रज्वल रेवन्ना ने कहा कि उनके पिता एक विनम्र व्यक्ति हैं और वह बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद करना चाहते हैं. प्रज्वल ने पत्रकारों से कहा, ‘मेरे पिता बहुत ही विनम्र व्यक्ति हैं. चूंकि उन्हें असहायों की चिंता थी इसी वजह से वह उनकी सहायता के लिए शिविर गए थे.’ बता दें कि केरल के बाद अब कर्नाटक पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। पिछले कुछ दिनों से यहां भारी बारिश हो रही है.