शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने दूसरे चरण के मतदान से पहले बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि हम 75 के आंकड़े की ओर अग्रसर हैं. पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में माहौल दिखा. इस बार रमन सिंह की सीट भी खतरे में है.
कुमारी सैलजा ने रायपुर में मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा किपहले चरण के मतदान के बाद बीजेपी को समझ आ चुका है. हमारी बात जमीनी हक़ीक़त पर भी नजर आ रही है. भाजपा के बड़े नेता रमन सिंह भी अपनी सीट से हार रहे हैं. रमन सिंह अपने विधानसभा से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. हम सरकार बनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. हमने अपने काम के बलबूते चुनावी मैदान में उतरकर वोट मांग रहे हैं.
कुमारी सैलजा ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदल चुकी है. पिछले पांच सालों में हमने ग़रीबी से मजबूती से लड़ाई लड़ी है. हमने 40 लाख लोगों को ग़रीबी रेखा से ऊपर उठाया है. हमने केंद्र सरकार को काम करने का तरीक़ा सिखाया है. केंद्र सरकार ने 65 बार से अधिक पुरस्कार दिए हैं.
कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि महिलाओं के लिए हम शुरू से शुभचिंतक रहे हैं. भूपेश बघेल के नेतृत्व की सरकार ने महिलाओं को सशक्त किया है. हमारी सरकार ने महिलाओं के लिए अनेकों योजनाएं लाई है. राज्य महिला आयोग के बजट में पांच प्रतिशत की वृद्धि की है. हम महिला सशक्तिकरण के प्रति कमिटेड रहे हैं.
सैलजा ने कहा कि हमारे प्रदेश की महिलाओं को कल गृह लक्ष्मी योजना का तोहफा दिया है. हम प्रदेश की सभी महिलाओं को सालाना 15 हज़ार रुपए देंगे. महिलाओं को विश्वास सिर्फ़ कांग्रेस के साथ है. भाजपा डर में अब फॉर्म भरवा रही है. लेकिन फॉर्म कूड़ेदान में पाए गए हैं. भाजपा महिलाओं को धोखे में रख रही है.
उन्होंने कहा कि महिला की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. महिलाओं की कई व्यक्तिगत जानकारी उस फार्म में भरी जा रही है. मेरी सभी से अपील है कि कोई भी महिला इनके झांसे में न आए. नरेंद्र मोदी की गॉरंटी है या जुमलेबाज़ी है. मोदी की गॉरंटी कूड़ेदान में पाई गई है. इनके साथ धोखा शब्द है, और हमारे साथ भरोसा शब्द है.