अनिल सक्सेना, रायसेन। kumbh mela 2025: मध्य प्रदेश के रायसेन नगर में राम कथा का पाठ करने आए श्री मानस पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री रामानंदाचार्य, स्वामी श्री रामललाचार्य जी महाराज ने प्रयागराज कुंभ में सभी हिंदुओं से जाने की अपील कर उन्हें आमंत्रित किया है। उन्होंने कुंभ का महत्व विस्तार से बताया और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के फैसले का स्वागत किया। 

प्रयागराज में नाविकों का प्रदर्शन, मेला प्रशासन ने संगम स्थल से भगाया, अखिलेश बोले- जो दुनिया को किनारे लगाते हैं, भाजपा ने उन्हें ही किनारे कर दिया

जगद्गुरु महाराज ने कहा कि “कुंभ में गैर हिंदुओं के प्रतिबंध का उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था बनाना है। क्योंकि देखा जाता है कि गैर हिन्दू अपने धार्मिक आयोजनो में अन्य धर्म के लोगों का प्रवेश वर्जित रखते हैं। इसलिए सीएम योगी ने भी यह व्यवस्था बनाई है। उन्होंने बताया कि 144 साल बाद इस कुंभ का खास संयोग बना है। यह पूरे विश्व मे हिंदुओ का सबसे बड़ा मेला है।”

Kumbh mela 2025 : महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब, हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजी संगम नगरी, श्रद्धालु बोले- ऐसा स्थान पूरे ब्रह्मांड में कहीं नहीं

उन्होंने आगे कहा, “यहां आकर आपके मन की नकारात्मकता संतो के दर्शन करने और गंगा में डुबकी लगाकर स्नान करने से दूर हो जाती हैं। इसलिए हमें अपने बच्चों को भी जरूर कुम्भ स्नान के लिए लेकर जाना चाहिए।” उन्होंने आगे बताया कि प्रयागराज कुंभ में  मानस पीठ द्वारा 18 जनवरी से 02 फरवरी तक श्रीरामानन्दाचार्य मानसपीठ खालसा के मुक्ति मार्ग मेन रोड, गाटा बेड़ी माधव मार्ग सेक्टर 16, प्रयागराज में श्री राम महायज्ञ एवं श्री मद् भागवत महापुराण का भव्य आयोजन रखा गया हैं। जिसमे शामिल होकर सभी धर्म लाभ उठा सकते है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m