स्पोर्ट्स डेस्क– आगामी वर्ल्ड कप के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है, दुनिया की सभी टीमें अपनी तैयारियों को फाइनल टच देने में लगी हुई हैं।भारत में आईपीएल शुरू होने को है, और फिर इसके बाद भारतीय टीम का अगला मिशन वर्ल्ड कप ही होगा।लेकिन उससे पहले ही दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटर अपनी-अपनी वर्ल्ड कप की टीम चुन रहे हैं, और इन खिलाड़ियों को टीम में रखने का अपने हिसाब से अलग-अलग तर्क भी दे रहे हैं।
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच अनिल कुंबले ने भी आगामी वर्ल्ड कप को लेकर अपने हिसाब से टीम इंडिया का ऐलान किया है, और साथ ही नंबर चार पर किस बल्लेबाज को बल्लेबाजी कराई जाए ये भी बताया है।अनिल कुंबले ने वर्ल्ड कप के लिए जो टीम चुनी है उसमें एम एस धोनी को नंबर-4 पर खिलाने की वकालत की है, कुंबले ने कहा है कि वर्ल्ड कप में एम एस धोनी नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए सबसे परफेक्ट होंगे, इसके अलावा रिषभ पंत को भी टीम में रखा है, कुंबले ने कहा पंत में एक्स फैक्टर है, और ऐसे खिलाड़ी को टीम से बाहर रखना संभव नहीं, इसके अलावा चार तेज गेंदबाजों को सेलेक्ट किया है जिसमें युवा खलील अहमद को टीम में रखा है।
अनिल कुंबले की वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, एम एस धोनी, केदार जाधव, रिषभ पंत, अंबाती रायुडू, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंन्द्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, खलील अहमद।