सत्या राजपूत, दुर्ग। छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार के दौरान प्रशासनिक निगरानी तेज हो गई है। इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री अरुण साव के 9 मई को कुम्हारी नगर पालिका कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री को कार्यालय में अपूर्ण दस्तावेज, रिकॉर्ड संधारण में गड़बड़ी, और कार्यों में गंभीर लापरवाही देखने को मिली। जिसके बाद अब कार्य में लापरवाही के चलते कुम्हारी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) नेतराम चंद्राकर को निलंबित कर दिया गया है।

बता दें कि निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना और अमृत मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों की धीमी प्रगति उपमुख्यमंत्री साव ने स्पष्ट असंतोष जताया था। साथ ही, सुशासन तिहार में आवेदनों के निराकरण की धीमी रफ्तार पर भी कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। निरीक्षण के दौरान निगम कार्यालय में कई अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिसके चलते उपमुख्यमंत्री ने उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे।
उपमुख्यमंत्री की फटकार के बावजूद नेतराम चंद्राकर की जवाबदेही में कमी पाई गई और उनकी भाषा शैली को भी अशोभनीय माना गया। इन्हीं सब कारणों को आधार बनाकर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के तहत गंभीर कदाचार का दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
देखें आदेश –

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H