स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उनका बयान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए दर्ज किया जाए. कॉमेडियन ने यह अनुरोध तब किया जब खार पुलिस ने उन्हें तीन समन जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया है. हालांकि कुणाल कामरा अब तक पुलिस के सामने पेश नहीं हुए. यह पत्र उन्होंने ऐसे समय में लिखा है, जब उन्हें मद्रास हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत की अवधि 7 अप्रैल को खत्म हो रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कॉमेडियन कुणाल कामरा ने खार पुलिस अधिकारियों को एक चिठ्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने मांग को थी कि वह वीडियो कांफ्रेंसिंग से अपना बयान दर्ज करवाने की मांग की है. खार पुलिस अब तक कॉमेडिन को 3 समन जारी कर चुका है.
काॅमेडियन पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर की गई व्यंग्यात्मक टिप्पणी मामले में तीन केस दर्ज किए गए थे. तीन बार समन जारी होने के बाद भी कॉमेडियन पुलिस के सामने पेश नहीं हुए. 24 मार्च को खार पुलिस ने शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर कुणाल कामरा के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
अहमदाबाद: AC के गोदाम में लगी भीषण आग, हादसे में मासूम समेत 2 लोगों की मौत, VIDEO
बता दें कि कुणाल कामरा को 2 अप्रैल को तीसरा समन जारी किया गया, जिसमें उन्हें 5 अप्रैल को पूछताछ के लिए पुलिस के सामने हाजिर होने के लिए कहा गया. हालांकि कुणाल कामरा इन समन का पालन करने में असफल रहे, लिहाजा उन्होंने अपना बयान देने के लिए वीडियो-कॉन्फ़्रेंसिंग विकल्प का अनुरोध किया. खार पुलिस ने अभी तक कुणाल कामरा की नई अपील का जवाब नहीं दिया है.
अब मानसून में दिल्ली की सड़कों पर नहीं होगा जलभराव, रेखा सरकार ने मंगवाई ये खास मशीनें
4 अप्रैल को खार पुलिस की एक टीम कुणाल कामरा के खिलाफ दर्ज एफआईआर की जांच करने के लिए पांडिचेरी पहुंची. कुणाल कामरा तमिलनाडु के स्थायी निवासी हैं. इस बीच मद्रास उच्च न्यायालय से मामले में 7 अप्रैल तक के लिए कामरा को अंतरिम अग्रिम जमानत मिल गई है. यह जमानत उन्हें उस राज्य में दी गई है जहां एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, जो गिरफ्तारी से अस्थायी सुरक्षा देती है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक