Kundru Health Benefits: कुंदरू (जिसे हिंदी में कुंदरू, बंगाली में टेंडली, गुजराती में टिन्डोरा और अंग्रेज़ी में Ivy Gourd कहा जाता है) एक बेहद पौष्टिक और औषधीय गुणों से भरपूर हरी सब्जी है. यह छोटी दिखने वाली सब्जी स्वाद में तो बढ़िया होती ही है, साथ ही डायबिटीज़, पाचन और इम्यून सिस्टम के लिए भी काफी लाभकारी है. आज हम आपको कुंदरू के स्वास्थ्य लाभ बताएंगे.
Also Read This: सुबह उठते ही कंधे में है दर्द? जानिए इसके कारण और असरदार घरेलू इलाज

Kundru Health Benefits
डायबिटीज कंट्रोल में मददगार: कुंदरू ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखने में मदद करती है. इसमें इंसुलिन जैसा प्रभाव होता है, जो शुगर के अवशोषण को धीमा करता है.
दिमागी सेहत के लिए फायदेमंद: यह ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करती है और न्यूरोलॉजिकल सेहत के लिए फायदेमंद है. स्मृति शक्ति बढ़ाने में सहायक हो सकती है.
इम्यून सिस्टम मजबूत बनाती है: इसमें विटामिन C और A जैसे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं.
पाचन तंत्र के लिए उत्तम: इसमें फाइबर भरपूर मात्रा में होता है जो कब्ज दूर करता है और पेट साफ रखने में मदद करता है.
हृदय स्वास्थ्य के लिए लाभकारी: कुंदरू कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने में मदद करती है, जिससे हृदय रोगों का खतरा कम होता है.
वजन घटाने में सहायक: यह लो-कैलोरी फूड है और लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस होता है, जिससे ओवरईटिंग नहीं होती.
हड्डियों के लिए फायदेमंद: इसमें कैल्शियम और फॉस्फोरस जैसे मिनरल्स पाए जाते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाते हैं.
Also Read This: शमी के वृक्ष की कलम से करें ये टोटके, शनि दोष से मिलेगी मुक्ति
कुंदरू कैसे खाएं? (Kundru Health Benefits)
- सूखी सब्जी: आलू के साथ या बिना आलू के मसालेदार तरीके से.
- भुजिया स्टाइल: हल्का सा तला हुआ, जीरे और मिर्च के साथ.
- भरवा कुंदरू: मसाले भरकर पकाया जाता है, बेहद स्वादिष्ट.
- स्टर-फ्राय या ग्रेवी वाली सब्जी के रूप में.
ध्यान देने योग्य बातें (Kundru Health Benefits)
अत्यधिक पका हुआ या लाल हो चुका कुंदरू न खाएं. कच्चा कुंदरू भी बहुत ज्यादा मात्रा में न खाएं, क्योंकि इसमें कुछ ग्लाइकोसाइड्स होते हैं जो नुकसान पहुंचा सकते हैं.
Also Read This: Raksha Bandhan Special Food: रक्षाबंधन पर सुबह के नाश्ते से रात के डिनर तक भाई के लिए बनाएं ये स्वादिष्ट व्यंजन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें