एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का फिनाले जल्द ही होने वाला है. फिनाले के बाद शो को अपना विनर मिल जाएगा. इन दिनों शो के अपकमिंग एपिसोड में फैमिली वीक की शुरुआत होने वाली है. हाल ही में शो का एक नया प्रोमो आया है, जिसमें कुनिका सदानंद (Kunika Sadanand) का बेटा घर में आने वाला है. प्रोमो में एक्ट्रेस ने अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) को लेकर बड़ी बात कही है.

फैमिली वीक में कुनिका के बेटे की एंट्री

बता दें कि प्रोमो में देखा जा सकता है कि कुनिका सदानंद (Kunika Sadanand) के बेटे घर में एंट्री लेते हैं. इतने दिनों बाद अपने बेटे को देखकर कुनिका काफी इमोशनल हो गईं. जिसके बाद वो अयान के गले लगकर रोने लगीं. मां-बेटे के इस रीयूनियन ने घरवालों की आंखों को भी नम कर दिया है. अयान की एंट्री से घर का माहौल काफी लाइट हो गया है. सभी से बातचीत के बीच कुनिका सदानंद (Kunika Sadanand) ने अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) को बहू बनाने की बात कहीं, जिसे सुनकर सबके होश उड़ गए.

Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …

अशनूर को बहू बनाना चाहती हैं कुनिका

सामने आए वीडियो में कुनिका सदानंद (Kunika Sadanand) को कहते देखा जा सकता है कि- वो 21 साल की है और तुम 26 साल के. तो बहू बनाने के चक्कर में थी. ये सुनकर सब जोर से हंस पड़ते हैं. तभी गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने कहा- इन्होंने (कुनिका) घर की सारी लड़कियों को रिजेक्ट कर दिया था. बस इतना कहा कि अशनूर अच्छी है. अयान ने घरवालों को बताया कि वो सब स्टार हैं. उन्होंने शहबाज बदेशा को उनकी पॉपुलैरिटी का आलम बताते हुए कहा कि वो इतने फेमस हो गए हैं कि अब ऑटो में नहीं घूम पाएंगे. इस पर फिरकी लेते हुए गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) बोले- अब पैदल घूमना पड़ेगा. शहबाज ने कुनिका की तारीफ की. उन्होंने मस्ती में अयान से कहा कि आपकी मां बहुत अच्छी है वो अंडरटेकर जैसी दिखती हैं.