कुंदन कुमार, पटना. बिहार विधानसभा का चुनाव नजदीक है, ऐसे में जातीय समीकरण को साधने के लिए सभी पार्टियों ने अपने-अपने तरह से लोगों को रिझाने का काम शुरू कर दिया है. आज बुधवार (19 फरवरी) को पटना के मिलर स्कूल में कुर्मी एकता महारैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बिहार के सभी जिलों से लोग पहुंचेंगे.

सीएम नीतीश के रैली में आने को लेकर सस्पेंस

पटना के मिलर स्कूल में यह कार्यक्रम जदयू के विधायक मंटू सिंह पटेल के द्वारा किया जा रहा है. इसमें बड़ी संख्या में जदयू पार्टी के नेता भी शामिल होंगे. वैसे जातीय रैली में नीतीश कुमार शामिल होने से परहेज करते हैं, लेकिन देखने वाली बात होगी की क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुर्मी एकता रैली में शामिल होने के लिए पटना के मिलर स्कूल पर पहुंचेंगे या नहीं?

बता दें कि वैसे प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी सूची में नाम है. फिलहाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुर्मी एकता रैली में आएंगे या नहीं आएंगे यह तो समय बताएगा. लेकिन पूरे बिहार के कुर्मी समाज के लोग कुर्मी एकता रैली में भाग लेने पटना पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली सरकार के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगे नीतीश कुमार, बिहार के CM ने इस वजह से लिया फैसला