रमेश सिन्हा, पिथौरा, महासमुंद. अधिकारी फ़ाइल लेकर आए थे, और कह रहे थे कि किसानों का 2 एकड़ है, 5 एकड़ है, तो मैने डिपार्टमेंट वालों को कहा कि संख्या कितना भी हो उसको छोड़ दो. पूरे प्रदेश के अन्नदाताओं ने छप्पर फाड़कर भारी बहुमत से कांग्रेस को जिताया है, इसलिए उनके लिए किंतु, परंतु वाली कोई बात नहीं होनी चाहिए. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महासमुंद में छत्तीसगढ़ चंद्रनाहु शिक्षण समिति  स्कूल के मैदान में स्वर्गीय पुरुषोत्तम लाल कौशिक की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में कही.

भूपेश बघेल ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को समझाया है, और उनको तत्काल निर्देश दिया कि किसी भी हाल में किसानों को पैसा मिलना चाहिए और  उनका कर्ज माफ होना चाहिए. उन्होंने कहा कि 18 साल बाद हमारी सरकार आई है. हमारे अपने पुराने बुजुर्गों ने जो सपना देखा था, वह अब पूरा होने वाला है. शपथ लेने के 1 घंटे के बाद ही किसानों की धान को 2500 में खरीदने वाली देश की पहली सरकार है.

पड़ोसी राज्यों से आने वाले धान के बारे में सीऍम ने कहा कि ओडिसा तरफ से धान नहीं आना चाहिए. किसानों से आग्रह किया कि वह इसको रोकें. कोचियों के लालच में नहीं फंसना चाहिए. छत्तीसगढ़ की सरकार बनने के बाद  बस्तर के  किसानों का 1700 किसानों के 42000 हैक्टर जमीन उनको वापस दिलाया गया है. यह प्रदेश की पहली सरकार है, जो किसानों के हित में काम की है.

सभा में चंद्रोदय स्कूल के लिए दिए गए दान दाताओं का भी सम्मान किया गया. वहीं विधायक विनोद चंद्राकर की मांग पर जिला अस्पताल का नाम स्वर्गीय पुरुषोत्तम लाल कौशिक के नाम पर करने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की. सभा के अंत में मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया.सभा का संचालन ईश्वर चन्द्राकर व चन्द्रहास चन्द्राकर द्वारा किया गया.