कुंदन कुमार, पटना. विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में जातीय समीकरण को साधने की कवायद शुरू हो गई है. ऐसे में जेडीयू के विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू पटेल की अध्यक्षता में 19 फरवरी को पटना के मिलर स्कूल मैदान में कुर्मी एकता रैली का आयोजन किया गया है. विधायक कृष्ण कुमार पटेल ने कहा कि, इस रैली का उद्देश्य है कुर्मी समाज को उचित सम्मान दिलाना है.

कुर्मी समाज को एकजुट करने का प्रयास

कृष्ण कुमार पटेल ने, कुर्मी एकता रैली में भाग लेने बिहार के सभी जिलों से कुर्मी समाज के लोग आएंगे, यह रैली छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर आयोजित की जा रही है. उन्होंने कहा कि, इस रैली के माध्यम से कुर्मी समाज को एकजुट करने का प्रयास हम लोग कर रहे हैं. कुर्मी समाज के लोगों को उचित प्रतिनिधित्व विधानसभा और लोकसभा में मिले अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो यही हमारा प्रयास है.

उन्होंने कहा कि, कार्यक्रम के तहत अमर शहीद रामपाल मंडल को शहीद का दर्जा दिलाना और कुर्मी उपजातियां में बढ़ रही दूरी को पटाना है. इस रैली के माध्यम से हम लोग छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतिमा को पटना में स्थापित करने की मांग भी सरकार के सामने रखेंगे.

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव को लेकर टेंशन में कांग्रेस, सांसद तारिक अनवर ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर फिर उठाया सवाल, कह दी ये बड़ी बात