रायपुर. रायपुर में राहुल गांधी की सभा में सीटों की अदलाबदली चर्चा का विषय रही. ये सीट थी राहुल गांधी के दाईं तरफ वाली सीट. जिस पर कभी भूपेश बघेल तो कभी टीएस बैठे नज़र आए.

दरअसल, राहुल गांधी जैसे ही मंच पर आए. उनके बांई वाली सीट पर प्रभारी महासचिव पीएल पुनिया और दाईं वाली सीट पर भूपेश बघेल बैठ गए . थोड़ी देर बाद भूपेश बघेल जैसे ही उद्भोदन के लिए कुर्सी से उठे. राहुल गांधी ने भूपेश के दाईं ओर बैठे टीएस सिंहदेव को अपने बगल में भूपेश की कुर्सी पर बिठा दिया. इसके बाद राहुल गांधी ने टीएस सिंहदेव से कुछ चर्चा शुरु की.

इसके बाद जैसे ही भूपेश बघेल ने अपना भाषण खत्म किया टीएस सिंहदेव उठकर अपनी सीट पर चले गए. भूपेश बघेल राहुल गांधी के बाजू में बैठ गए. चंद मिनटों के बाद भूपेश बघेल व्यवस्था देखने के लिए डायस के पास पहुंचे. राहुल गांधी ने भूपेश बघेल वाली सीट पर फिर से टीएस सिंहदेव को बुला लिया. राहुल गांधी ने भूपेश बघेल की ओर देखा. फिर टीएस सिंहदेव से बात करने लगे.

इसके बाद भूपेश बघेल ने जैसे ही अपनी सीट पर टीएस को बैठा देखा वे टीएस की सीट पर बैठने लगे. लेकिन राहुल गांधी ने उन्हें अपने बगल में बुला लिया. टीएस सिंहदेव फिर से अपनी सीट पर चले गए. राहुल गांधी फिर भूपेश बघेल से उसी अंदाज़ में बातचीत करने लगे.