स्पोर्ट्स डेस्क- क्रिकेट में भारतीय टीम का इन दिनों कोई तोड़ नहीं हैं, जिन तेज गेंदबाजों की तलाश में अक्सर भारतीय टीम जूझती नजर आती थी. अब टीम इंडिया में मौजूदा समय में दमदार तेज गेंदबाजी की कमी नहीं है, तेज गेंदबाजी को लेकर टीम इंडिया में जगह बनाने को लेकर इन दिनों इतना तगड़ा कंपटीशन है, जिसके चलते बड़े बड़े धुरंधर खिलाड़ियों को भी इंतजार करना पड़ जाता है.  मौजूदा समय में टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी की जान हैं. जसप्रीत बुमराह, क्योंकि जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से बहुत ही कम समय में कामयाबी हासिल की है, बुमराह की तेज गेंदबाजी के आगे दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज भी जूझते नजर आते हैं.

जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की सफलता की बड़ी कड़ी बन चुके हैं. अब जसप्रीत बुमराह की इसी दमदार गेंदबाजी के मुरीद हो गए हैं. वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस जिन्होंने कहा है कि भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह दूसरे गेंदबाजों से काफी अलग हैं, जिन्हें उन्होंने देखा है और अगर वह फिट रहते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.

बता दें कि कर्टली एम्ब्रोस वेस्टइंडीज की ओर से 98 टेस्ट मैच में 20.99 की औसत से 405 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं. एम्ब्रोस ने कहा है कि मौजूदा भारतीय गेंदबाजों में वो बुमराह से सबसे अधिक प्रभावित रहे हैं.

यूट्यूब पर एक शो में कर्टली एम्ब्रोस ने कहा है कि भारत के पास कुछ अच्छे तेज गेंदबाज हैं, जिसमें मैं जसप्रीत बुमराह का बड़ा फैन हूं, मैंने जिन गेंदबाजों को देखा है, वो उनसे काफी अलग हैं, वो अधिक प्रभावी है और मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में भी वो काफी अच्छा प्रदर्शन करेगा.

क्या बुमराह भी टेस्ट क्रिकेट में 400 टेस्ट विकेट हासिल करने का कारनामा कर सकते हैं. इस सवाल पर एम्ब्रोस कहते हैं कि वो जब स्वस्थ और फिट रहता है और पर्याप्त समय तक खेलता है तो ऐसा कर सकता है. वो गेंद को सीम और स्विंग कर सकता है और शानदार यॉर्कर फेंकता है. उसके पास काफी क्षमता है। इसलिए अगर वो लंबे समय तक खेल पाया तो मुझे यकीन है कि वो ये उपलब्धि हासिल कर सकता है.

गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के स्टार गेंदबाजों में से एक हैं या यूं कहें कि टीम इंडिया की तेज गेदंबाजी अटैक की रीढ़ हैं, और बहुत ही कम समय में उन्होंने काफी कामयाबी अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर हासिल की है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक