शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में नाम बदलने का खेल जारी है। राजधानी भोपाल के हबीबगंज स्टेशन का नामकरण बहादुर गोंड रानी कमलापति के नाम पर करने के बाद मिंटो हॉल का नाम भी बदल गया है। राजधानी का ऐतिहासिक मिंटो हॉल अब भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे के नाम से जाना जाएगा। शुक्रवार को बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (BJP State Working Committee meeting) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने इसका ऐलान किया।
सीएम शिवराज ने नाम बदलने के बाद कहा कि ये मिट्टी अपनी, ये देश अपना, ये लोग अपने, ये मजदूर अपने और नाम विदेशी। ये इस देश में अब नहीं चलेगा। बता दें कि मिंटो हॉल का नाम बदलने को लेकर कई दिनों से सियासी बयानबाजी चल रही थी।
मिंटो हॉल का नाम बदलने पर पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर (Tourism Minister Usha Thakur) ने कहा कि आज का दिन बहुत बड़ा दिन है। हमारे आदर्श के नाम मिंटो हॉल का नाम रखा गया है।सरकार ने जो फैसला लिया है वह काफी अच्छा फैसला है। एलान होने के बाद मन अभिभूत हो गया। वहीं नाम बदलने को लेकर जय भान सिंह पवैया ने कहा कि इस तरीके के फैसले और भी होने चाहिए। हमेशा नाम बदलने के पक्ष में रहा हूं।
मिंटो हॉल से बियर बार भी हटेगा
प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (State President Vishnu Dutt Sharma) ने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे अब मिंटो हॉल का नाम हो गया है।उसके लिए जो जो बदलना पड़ेगा बदलेंगे। ठाकरे जी के रंग रूप और स्वभाव के अनुसार मिंटो हॉल को बदला जाएगा।
मिंटो हॉल का इतिहास
कभी मध्य प्रदेश की पहली विधानसभा रही मिंटो हॉल इमारत को अंग्रेजों को समय में तैयार किया गया था। भारत के तात्कालीन वायसराय लॉर्ड मिंटो भोपाल के दौरे के दौरान उन्हें राजभवन में रुकवाया गया, लेकिन उन्हें यहां की व्यवस्थाएं ठीक नहीं लगी और वह इस बात से नाराज हो गए थे। जिसके बाद भोपाल के नवाब सुल्तानजहां बेगम ने एक हॉल बनवाने का फैसला किया। इसकी नींव 12 नवंबर 1909 को वायसराय लॉर्ड मिंटो ने रखी थी। इस इमारत को बनने में करीब 25 साल लग गए, जिसे पूरा बेगम के बेटे नवाब हमीदुल्ला खान ने पूरा करवाया था। भोपाल की यह भव्य इमारत तैयार हुई जिसका नाम वायसराय लॉर्ड मिंटो के नाम पर रखा गया था। तब से यह भव्य इमारत मिंटो हॉल के नाम से जानी जाती है। हालांकि सीएम के ऐलान के बाद अब यह कुशाभाऊ ठाकरे के नाम से जाना जाएगा।
मध्यप्रदेश को देश का सबसे विकसित राज्य बनाने का लिया संकल्प
बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (BJP State Working Committee meeting) शुक्रवार को मिंटो हॉल हुई। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव-2023 की रणनीति तैयार की गई। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma) ने अगले एक साल के कार्यकर्ताओं को दो टास्क दिए। प्रदेश कार्यसमिति बैठक में राजनैतिक प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव में बिरसा मुंडा जयंती उत्सव का जिक्र, राष्ट्रीय गौरव दिवस का उल्लेख और कोरोना संकट को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की सराहना की गई। साथ ही वैक्सीनेशन महाअभियान की सराहना और वैक्सीन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का आभार व्यक्त किया गया। बैठक में आने वाले समय में हिंदुस्तान का सबसे विकसित मध्यप्रदेश बनाने का संकल्प लोगों ने लिया।
इसे भी पढे़ःकॉफी मशीन भी ले सकती है ‘आपकी जान’, अगली बार Coffee Machine के पास जाने से पहले पढ़ ले ये पूरी खबर
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक