Kushinagar News. इन दिनों हर घर नल-जल योजना का कार्य चल रहा है. जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते आम लोगों के लिए दुष्वारियों का सबब बना हुआ हैं. हाटा विकास खंड क्षेत्र के गांव तुर्कवलिया दरियाव सिंह में नल-जल योजना का कार्य चल रहा है. बाड़ी पुल से अहिरौली बाजार जाने वाले रोड के किनारे एक मीटर इंटर लाकिंग सड़क लोकनिर्माण विभाग द्वारा बनवाया गया हैं. जो अभी बने छः महीने भी नहीं हुए की पाइप के लिए सड़क पर खोदा गया गड्ढा परेशानी का सबब बन गया है.

गांव के इन सड़कों की सूरत बिगड़ गई है. पाइप डालने के बाद सड़क को बिना समतल किए छोड़ दिया गया है. नतीजा सड़क के बीचों-बीच मिट्टी और पत्थर होने से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. बड़ी गाड़ियों के आने से साइकिल सवार इस इंटर लाकिंग सड़क पर साइड में उतर जाते, लेकिन पाइप डालने के बाद बेतरकिब तरीके से इन लोगों द्वारा बना कर छोड़ दिया जा रहा हैं, जिससे सड़क पर वाहन लेकर चलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. नल जल योजना में पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढे में कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.

इसे भी पढ़ें – विकास कराने में विफल भाजपा लेती है ईश्वर और धर्म की आड़ – अखिलेश यादव

लोग सड़क के किनारे खोदे गए गड्ढे में गिरकर चोटिल हो रहे हैं, जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हैं. उन्होंने कहा कि घर-घर में शुद्ध पानी पहुंचाना अच्छी बात है. योजना काफी धीमी गति से चल रही है. गांव की गली-गली व मुख्य सड़कों पर पाइपलाइन बिछाने को लेकर खोदे गए गड्ढे ग्रामीण वासियों के लिए दुर्घटना का कारण बन रहे हैं. जिससे बाइक और साइकिल सवार उससे फिसल कर गिर रहे हैं.

चार पहिया वाहन तक निकालना मुश्किल हो जा रहा है. वहीं जिम्मेदार अधिकारियों से जब इसको लेकर बात की गई तो लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हमारे विभाग से कोई एनओसी नहीं दी गई है बिना एनओसी लिए ही यह लोग रोड खोदकर बेकार कर दे रहे हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक