गोविंद पटेल, कुशीनगर. दिनदहाड़े हुई एक दिल दहला देने वाली हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. कसया थाना क्षेत्र के जुड़वनिया गांव में पुरानी रंजिश के चलते 22 वर्षीय अमरपुर निवासी युवक निशांत उर्फ शक्तिमान सिंह की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि नौशाद नाम के युवक ने अपने साथी फैजल के साथ मिलकर इस खूनी खेल को अंजाम दिया. ये घटना बुधवार की बताई जा रही है.
हत्या से आक्रोशित परिजन और सैकड़ों ग्रामीणों ने नैका छपरा मुख्य मार्ग पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया और धरना शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरने के चलते मुख्य मार्ग पर करीब चार घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा. सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया. मौके पर अपर जिलाधिकारी (ADM) और अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) पहुंचे. हालात को काबू में करने के लिए एक दर्जन थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गई. अधिकारी परिजनों से लगातार बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास करते रहे, हालांकि परिजन काफी देर तक मानने को तैयार नहीं थे. करीब तीन घंटे बाद प्रशासन सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर प्रदर्शन समाप्त कराया गया और शव को अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया.
इसे भी पढ़ें : अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का! नर्सिंग छात्रा के साथ डॉक्टर ने कई बार मिटाई हवस, जानिए मोहब्बत के पन्ने में कैसे लिखी दरिंदगी की स्क्रिप्ट
पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी नौशाद और उसका साथी फैजल गिरफ्तार कर लिए गए हैं, जबकि अन्य संभावित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि यह हत्या पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दी गई. मृतक निशांत छात्र था, बेहद होनहार और परिवार का इकलौता पुत्र था. परिवार की पूरी जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी. वहीं आरोपी नौशाद पेशे से मीट की दुकान चलाता है, जबकि फैजल को पुलिस ने घुमक्कड़ और नशेड़ी प्रवृत्ति का बताया है. फिलहाल क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती बनी हुई है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने का भरोसा दिलाया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


