कोरबा. कुसमुंडा पेट्रोल पंप के पास बीते दिन हुए गोली कांड का मामला पूरी तरह से फर्जी निकला. मामले में जो प्रार्थी बना था वही आरोपी निकला. जानकारी के मुताबिक राजा खान, अभिषेक सिंह और अशरफ खान को फंसाने के लिए पूरी योजना बनाई थी. इस पुरे मामले का खुलासा एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने किया है.

गोलीकांड को अंजाम देने के लिए बिलासपुर निवासी डीजल चोरी का मुख्य सरगना साजिद खान ने कोरबा के पुरानी बस्ती में रहने वाले गुंडा बदमाश गोपू पांडेय की सहायता ली थी, जिसके साथी मुस्तकिम उर्फ मुस्सु ने सुमित चौधरी के जांघ पर गोली चलाई थी.

साजिश को रचने की मुख्य वजह राजा खान,अभिषेक सिंह और अशरफ खान से 20 लाख रुपए की वसूली थी. मामला सामने आने के बाद सुमित के बयान के आधार पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी. जांच के दौरान यह बात सामने आई कि सुमित पर गोली चली ही नहीं. फाॅरेंसिक एक्सपर्ट से मामले की जांच कराई गई है. जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया कि राजा खान,अभिषेक सिंह और अशरफ खान का इस कांड में कोई हाथ नहीं है.

खदान के भीतर डीजल चोरी के अवैध कारोबार को हथियाने को लेकर साजिश रची गई थी. मामले में पुलिस ने सुमित चौधरी और गुंडा बदमाश गोपू पांडेय के साथ मुस्तकीम उर्फ मुस्सु को गिरफ्तार कर लिया है.