कोरबा. कुसमुंडा गोलीकांड का खुलासा पुलिस ने पहले ही कर दिया था, लेकिन मास्टर मांइड पुलिस के गिरफ्त से बाहर था. अब पुलिस ने वारदात के मास्टर माइंड को भी धर दबोचा है. बिलासपुर निवासी साजिद खान को गोवा से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्य आरोपी साजिद खान को सबके सामने पेश किया.
पुलिस ने बताया कि साजिद और गोपू पांडेय ने मिलकर साजिश रचकर अपने ही प्यादे सुमीत चौधरी पर गोली चलवाई थी. 28 नवंबर की रात बिलासपुर चकरभाठा निवासी सुमीत चौधरी अस्पताल में भर्ती हुआ था. सुमित ने कुसमुंडा रेलवे साइडिंग के पास अशरफ खान, राजा खान और अभिषेक आनंद द्वारा गोली मारने की सूचना दी थी.
राजधानी में गोली कांड से बढ़ी चिंता, गृहमंत्री साहू ने बुलाई पुलिस अधिकारियों की आपात बैठक
मामले में पुलिस ने उसी दिन सुमित चौधरी की रिपोर्ट पर हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट की FIR दर्ज की थी. पुलिस को जांच में मामला संदिग्ध लगा. बारीकी से जांच की तो मामला फर्जी निकला. बुधवार को पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया था.
एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि डीजल माफिया साजिद खान और उसके साथी गोपू पांडेय ने गोलीकांड को अंजाम दिया था. इसमें अशरफ खान, राजा खान और अभिषेक आनंद को झूठे संगीन मामले में फंसाकर जेल भिजवाने की साजिश रची थी. बाद में केस में समझौता कर पीड़ित का बयान बदलवाने 20 लाख वसूली की तैयारी थी. तीनोंं से साजिद का लेन-देन का विवाद है, इसलिए यह साजिश रची थी.