मैड्रिड। नए साल की शुरुआत में एटलेटिको मैड्रिड ने दो गोल के साथ रेयो वैलेकैनो को 2-0 से हराकर मैच अपने नाम कर लिया। एटलेटिको के खिलाड़ी एंजेल कोरिया ने शानदार तरीके से एक 28 मिनट और दूसरा 53 मिनट में गोल किया। जिससे टीम ने दो गोल की बढ़त बना ली। वहीं, रेयो वैलेकैनो के खिलाड़ियों ने कोशिश की लेकिन वे एक भी गोल करने में कामयाब नहीं रहे।
एंजेल कोरिया के दो गोल से टीम ने 2-0 से फुटबॉल मैच को अपने नाम कर लिया। टीम ने इस जीत के साथ 32 प्वाइंट दर्ज किए हैं और टीम टेबल प्वाइंट में इस समय चौथे नंबर पर है।