शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज यानी गुरुवार को रक्षाबंधन के 18 दिन पूर्व लाड़ली बहनों को त्योहार का तोहफा देंगे। साथ ही लाडली बहना योजना की 15वीं किश्त भी लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर करेंगे। वहीं इससे पहले सीएम मोहन का बयान भी सामने आया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव लाडली बहनों को आभार-पत्र और उपहार का देंगे संदेश, CM 11 जिलों के कार्यक्रम में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि सरकार बहनों के सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है। हमारी सरकार ने तय किया है कि चुनाव के समय हमने जो-जो घोषणाएं की थी उसे हम पूरा करेंगे। हमने लाड़ली बहना और उज्ज्वला योजना की बहनों को 450 में सिलेंडर देने की घोषणा की थी, हम वह देने जा रहे हैं और साथ ही रक्षाबंधन पर बहनों को 1500 रुपये दिए जाएंगे।
नेता यही है कल के…: चुनाव चिन्ह, बैलेट पेपर, उंगली में स्याही, स्कूल का हेड बॉय और हेड गर्ल चुनने वोटिंग
सीएम यादव ने कहा कि रक्षाबंधन के इस त्यौहार में बहन के हाथों भाई अपने कलाई में राखी बंधवा कर जो महसूस करता है, उसका आनंद ही अलग होता है। हमारे संस्कृति में ऐसे सभी त्योहारों का विशेष महत्व है, लेकिन सारे त्योहारों में रक्षाबंधन का त्यौहार सबसे बड़ा है। मैं इसके लिए सभी बहनों को शुभकामनाएं देता हूं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक