वाराणसी. वाराणसी में ‘सनातन रक्षक सेना’ के सदस्यों ने गुरुवार को यहां विजया मॉल में रिलीज हुई आमिर खान-करीना कपूर अभिनीत फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के विरोध में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने रक्षा बंधन पर रिलीज हुई फिल्म का बहिष्कार करने की मांग करते हुए कहा कि आमिर और उनकी पत्नी देश में सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं, इसलिए उनकी फिल्म को भारत के बाहर रिलीज किया जाना चाहिए. बाद में उन्होंने भेलूपुर के थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा.
सनातन रक्षक सेना के प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि उनकी पिछली फिल्म ‘पीके’ देखने के बाद, यह स्पष्ट है कि आमिर खान हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाते हैं और उन पर अनर्गल टिप्पणी करते हैं. संगठन ने लोगों से अपील की है कि वे फिल्म न देखें और इस पर अपना समय और पैसा बर्बाद न करें. संगठन ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फिल्म पर प्रतिबंध लगाने का भी आग्रह किया है.
इसे भी पढ़ें – लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन के बाद अब Darlings को भी बॉयकॉट करने की हो रही मांग, ट्विटर ट्रेंड कर रहा #BoycottAliaBhatt …
वहीं स्तंभकार विनोद मिरानी, और फिर मॉडल और अभिनेता मिलिंद सोमन ने ट्रोल्स से आग्रह किया है, कि फिल्म को देखे बिना कोई फैसला ना दें. यह कहना जल्दबाजी होगी कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ इस नकारात्मकता से किस तरह परफॉर्म करेगी. इसके अग्रिम बुकिंग के आंकड़े, व्यापार विश्लेषकों के अनुसार, दूसरी फिल्म अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ से दोगुने से अधिक रहे हैं. वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था के समर्थकों को समकालीन इतिहास के अवसरों और फिल्म द्वारा चुनी गई कल्पना से तो खुश होना चाहिए.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक