एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) एक नए विवाद में फंस गई है. किरण राव (Kiran Rao) के निर्देशन में बनी ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) पर एक विदेशी फिल्म की कहानी कॉपी करने का आरोप लगा है. ट्विटर पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि साल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) अरबी शॉर्ट फिल्म ‘बुर्का सिटी’ (Burqa City) से मिलती-जुलती है. वायरल क्लिप में एक आदमी अपनी पत्नी और बुर्का पहने महिला दोनों के कारण भ्रमित होने के बाद गलती से दूसरी महिला को अपने घर ले आता है. यहां तक कि पुलिस वाला सीन भी ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) में दिखाए गए सीन जैसा ही लग रहा था.
Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …
क्या ‘लापता लेडीज’ की कहानी की गई चोरी?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स X (पूर्व में ट्विटर) पर कुछ यूजर्स ने ‘लापता लेडीज’ और ‘बुर्का सिटी’ के बीच कई समानताओं का वीडियो शेयर कर रहे हैं. ‘लापता लेडीज’ की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. फिल्म में दो दुल्हनें गलती से बदल जाती हैं, क्योंकि दोनों ने घूंघट डाला हुआ था. इस समानता को देखते हुए लोग इस फिल्म को ‘बुर्का सिटी’ (Burqa City) की कॉपी बता रहे हैं.
साल 2019 में आई 19 मिनट की शॉर्ट फिल्म ‘बुर्का सिटी’ (Burqa City) मिडिल ईस्ट की कहानी दिखाती है, जहां एक व्यक्ति की नई दुल्हन गलती से किसी और महिला से बदल जाती है, क्योंकि दोनों ने बुर्का पहना होता है. यह फिल्म सटायर कॉमेडी थी. हालांकि, अब तक फिल्म के मेकर्स या किरण राव की ओर से इस आरोप पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
साल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) की कहानी को फैंस ने खूब सराहा और फिल्म को ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री भी बनाया गया था. हालांकि, यह पहले ही राउंड में बाहर हो गई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक