फिल्म लापता लेडीज (Laapataa Ladies) को लेकर लोग दावा कर रहे हैं कि उनकी कहानी बुर्का सिटी (2019) नामक एक अरबी लघु फिल्म से कॉपी की गई है. इसक बात ने फिल्म के लेखक बिप्लब गोस्वामी (Biplab Goswami) को परेशान कर रखा है. हाल ही में अब इंस्टाग्राम और ट्विटर पर बिप्लब गोस्वामी (Biplab Goswami) ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है.

बता दें कि बिप्लब गोस्वामी (Biplab Goswami) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “टू ब्राइड्स” को 2014 में ही पंजीकृत करा लिया था और 2019 में बुर्का सिटी के आने से पहले 2018 में इसकी स्क्रिप्ट पूरी कर ली थी. हाल ही में इन तुलनाओं के बारे में पता चला और वे इनसे बहुत आहत हैं.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

अपने एक इंटरव्यू में बात करते हुए बिप्लब गोस्वामी (Biplab Goswami) ने खुलासा किया कि उनके पास 2014 में स्क्रीनराइटर एसोसिएशन के साथ अपनी कहानी के मूल पंजीकरण को साबित करने वाले सभी दस्तावेज मौजूद हैं, पूरी स्क्रिप्ट साल 2018 में पंजीकृत हो गई थी. कोई पूछा भी नहीं मुझसे. मुझे शनिवार तक नहीं पता था कि बुर्का सिटी के साथ तुलना की जा रही है.”

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

बिप्लब गोस्वामी (Biplab Goswami) ने आगे कहा हमारी लापता लेडीज टीम ने इन आरोपों के बारे में बातचीत की, सब सोच रहे थे अरे ये क्या हो रहा है, हर कोई तनाव में था. एक लेखक के रूप में, जब इस तरह का कुछ होता है तो किसी की विश्वसनीयता प्रभावित होती है. खराब लगता है, और दुख इस बात पर होता है कि कोई पूछ तो लेता एक बार. मैंने अपनी कहानी पर 10 साल तक काम किया. फिल्म की टीम ने इस पर बहुत काम किया. कोई ऐसा कुछ आके बोल देता है और सबको लगता है, हवा का रुख बदल जाता है.” बिप्लब गोस्वामी (Biplab Goswami) ने सबूत के तौर पर स्क्रिप्ट पंजीकरण के दस्तावेज पेश किए हैं, हालांकि फैब्रिस ब्रैक ने अभी तक टाइमलाइन क्लैश के बारे में सवालों का जवाब नहीं दिया है.