Lab Technician Recruitment Exam 2023 : सत्या राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आयोजित प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा-2023 की चयन सूची जारी कर दी गई है। परीक्षा मंडल से प्राप्त परिणामों के आधार पर कुल 351 पात्र अभ्यर्थियों में से 251 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन और अभ्यर्थीवार प्राथमिकता निर्धारण प्रक्रिया 22 सितंबर से 25 सितंबर 2025 तक आयुक्त, उच्च शिक्षा संचालनालय, अटल नगर, नवा रायपुर में संपन्न होगी।


दस्तावेज सत्यापन का शेड्यूल
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 22 सितंबर 2025 को सुबह 11 से 1 बजे तक अनुसूचित जाति के 30 अभ्यर्थी एवं दोपहर 3 से 5 बजे 36 अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।
इसी तरह 23 सितंबर 2025 को सुबह 11 से 1 बजे तक 38 एवं दोपहर 3 से 5 बजे तक 39 अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।
25 सितंबर 2025 को सुबह 11 से 1 बजे और दोपहर 3 से 5 बजे तक 54-54 अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सत्यापन के लिए उपस्थित नहीं होने वाले अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया से वंचित रह जाएंगे। चयन सूची और विस्तृत जानकारी उच्च शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.highereducation.cg.gov.in पर उपलब्ध है।

देखिये चयन सूची-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें