रायपुर। प्रदेश में प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के साथ ही कोरोना का संक्रमण भी तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन प्रदेश में कोरोना जांच के सीमित लैब और संसाधनों की वजह से जांच की गति अपेक्षानुरुप धीमी है. जिसे देखते हुए प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग अब तीन जिलों में नए लैब स्थापित करने जा रहा है. जिसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने एक ट्वीट कर दी.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “बिलासपुर, राजनादगांव और अम्बिकापुर में 3 नए BSL- II लैब का गठन किया जा रहा है. निर्माण और उपकरणों की प्राप्ति का कार्य प्रगति पर है. हमें आशा है कि यह कार्य 4 हफ्तों कर अंदर सम्पूर्ण हो जाएगा और हमारे COVID19 की जांच की क्षमता को गति प्रदान करेगा.”
बिलासपुर, राजनादगांव और अम्बिकापुर में 3 नए BSL- II लैब का गठन किया जा रहा है। निर्माण और उपकरणों की प्राप्ति का कार्य प्रगति पर है। हमे आशा है कि यह कार्य 4 हफ्तों कर अंदर सम्पूर्ण हो जाएगा और हमारे COVID19 की जांच की क्षमता को गति प्रदान करेगा।
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) May 27, 2020