शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर. श्रमिकों को बांटने के लिए श्रम विभाग द्वारा भेजा गया किट कांग्रेसियों ने पकड़ा है. किट के भरे ट्रक को पकड़ने के बाद कांग्रेसियों ने मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए सिविल लाइन थाने का घेराव किया.
विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजने के बाद से कहीं से नगद तो कहीं से शराब जब्त करने की आ रही खबरों के बीच बुधवार को नगर के कांग्रेसियों ने मिली सूचना पर श्रम कल्याण भवन के सामने ट्रक को पकड़ा, जिसमें श्रमिकों को बांटने के लिए श्रम विभाग की ओर से भेजे गए सैकड़ों किट रखे हुए थे. किट में हेलमेट, गम बूट, जैकेट, दस्ताना रखा हुआ था.
आचार संहिता का उल्लंघन
किट से भरे ट्रक को पकड़ने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए कांग्रेसियों ने सिविल लाइन थाने का घेराव कर दिया. कांग्रेसियों का कहना है कि चुनाव की घोषणा के बाद किट का वितरण किया जाना, सरासर आचार संहिता का उल्लंघन है.