चन्द्रकांत देवांगन भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के श्रमिक नेता योगेश सोनी पर जानलेवा हमला करने वाले मामले में 6 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है . इस मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस की टीम ने जानलेवा हमले के मामले की गुत्थी को पूरी तरह सुलझा लिया है.
दरअसल इस मामले में ठेकेदारों पर पूरा शक था. जिसके बाद पुलिस ने जांच की तो भिलाई इस्पात संयंत्र के श्रमिक नेता योगेश सोनी की हत्या करवाने की साजिश ठेकेदारों ने ही रची थी. ये पूरा मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का हैं. हमला करने वाले आरोपियों से पूछताछ जारी है.
जानकारी के अनुसार, बीएसपी के एमएसडीएस विभाग में कार्यरत और ठेका प्रकोष्ठ के महासचिव योगेश सोनी को ड्यूटी जाते समय सेक्टर-5 में अज्ञात हमलावरों ने चाकू से पीछे हमला किया था जिसके बाद गंभीर रूप से घायल श्रमिक नेता को सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया था. योगेश सोनी पर जानलेवा हमला करने वाले मामले के 6 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है
श्रमिक नेता नेता योगेश सोनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि…
मैंने मजदूरों के शोषण करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ आंदोलन किया और उसी आवाज को दबाने के लिए प्रबंधन की शह पर मुझ पर हमला करवाया गया है.
इसे भी पढ़ें… बीएसपी के श्रमिक नेता पर चाकू से हमला, सेक्टर-9 अस्पताल में किया गया दाखिल…