पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा। एनएमडीसी के सीएमडी सुमित देव के खिलाफ मजदूर संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए. इतना ही नहीं मजदूरों ने सीएमडी का पुतला भी फूंका. यह विरोध प्रदर्शन केंद्र सरकार द्वारा डीमर्जर और निजीकरण करने के फैसले को लेकर किया गया. मजदूरों का भारी आक्रोश भीड़ देखकर ही साफ नजर आ रहा है.
जगदलपुर के नगरनार स्टील प्लांट में संयुक्त इस्पात मजदूर संगठन और स्टील श्रमिक यूनियन ने NINL, RINL, SAIL के केंद्र सरकार द्वारा डीमर्जर और निजीकरण करने के फैसले से काफी रोष में है. विरोध प्रदर्शन में एकजुट हुए स्टील प्लांट के मजदूरों ने सीएमडी सुमित देव का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की. नगरनार स्टील प्लांट में जनता, किसान संघ, क्षेत्रीय सरपंच संघ, राजनैतिक दल, व्यापारिक संगठन, ऑल इंडिया एनएमडीसी वर्कस यूनियन जैसे 11 ट्रेड यूनियन द्वारा इसका विरोध किया गया.
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संरक्षण में और बस्तर सांसद दीपक बैज की अध्यक्षता में नगरनार स्टील प्लांट बचाओ संघर्ष समिति का गठन कर आने वाले दिनों में बड़े आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जाएगी. आज सुबह से कर्मचारी विरोध में नगरनार स्टील प्लांट के मेन गेट को घेरे हुए थे. सभी मुख्य द्वार से मजदूर और अधिकारियों को रोका गया. मजदूर संघों का यह प्रदर्शन 5 धंटे तक चला. जिसके बाद आंदोलन में अधिशासी निदेशक को मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा गया.