सुप्रिया पाण्डेय रायपुर ! लॉकडाउन के बीच श्रमिक यूनियन ने देश में सुरक्षा उपकरणों की कमी, मेडिकल स्टाफ के संक्रमित होने और उनकी मौत के मामलों को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन किया. छत्तीसगढ़ में भी राजधानी रायपुर सहित अन्य जिलों में 10 बजे से 10 मिनट के लिए यूनियन से जु़ड़े लोगों ने अपने घरों व कार्य स्थल में काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.

रायपुर में आयोजित प्रदर्शन में शामिल धर्मराज महापात्रा ने बताया कि डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ की सुरक्षा व्यवस्था की हम मांग कर रहे है. कोविड 19 के तमाम वर्कर को पीपीई किट तक उपलब्ध नहीं है. हमारी मांग है कि इनका 50 लाख रुपए का बीमा होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जब देश को संबोधित करते है तो इन स्वास्थ्य कर्मचारियों के बारे में कोई बात नहीं करते हैं. सफाई कर्मचारी को 25 हजार की प्रोत्साहन देनी चाहिए. बीमा सिर्फ डॉक्टर का हीं बल्कि जो खतरा मोल रहे है उन्हें भी 50 लाख का बीमा देना चाहिए. संकट की घड़ी में जिन लोगों ने अपनी सेवाएं दी है, उनके लिए केवल थाली, ताली और फूल बरसाने से कुछ नहीं होगा.
धर्मराज महापात्रा ने कहा कि पूरे देश में श्रमिक यूनियन संघ की ओर से सुबह 10 बजे से 15 मिनट तक बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में श्रमिक यूनियन संघ के लाखों सदस्यों ने हिस्सा लिया.