पीलीभीत. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक मजदूर को अपना ही पैसा मांगना महंगा पड़ गया, जिसकी कीमत मजदूर को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मजदूर के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है. घटना की जांच कर पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रही है.

इसे भी पढ़ें- नदी में समाई जिंदगी! पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में गिरा वाहन, सर्च अभियान चला रही पुलिस

बता दें कि पूरा मामला बरखेड़ा थाना क्षेत्र के पचपेरा पुखा गांव की है. जहां रहने वाले बादशाह ने गांव के ही रामप्रसाद को कुछ पैसे उधार दिए थे. वहीं बादशाह पैसा मांगने के घर गया तो रामप्रसाद और उसके बेटों ने बदसलूकी की. जिसका बादशाह ने विरोध किया तो रामप्रसाद और उसके बेटों ने लाठी से जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान बादशाह गंभीर रूप से घायल हो गया.

इसे भी पढ़ें- कूड़ा, कुटाई और केसः कचरा डालने को लेकर भिड़ गए 2 पक्ष, घंटों चले लाठी-डंडे और पत्थर, 12 घायल

वहीं घटना के बाद परिजनों ने बादशाह को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बरेली रेफर कर दिया. इलाज के दौरान बादशाह की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि घटना के तुरंत बाद मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन हमले के 36 घंटे बाद केस दर्ज किया. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.