मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में बिजली के खुले तार से करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों ने शाहपुर पुलिस थाने के सामने सड़क पर मृतक मजदूर का शव रखकर जमकर हंगामा किया। जिसके कारण स्टेट हाइवे पर चक्काजाम लग गया।

कान्वेंट स्कूल में संस्कृत और हिंदी बोलने पर बवालः टीचर ने छात्र के हाथ से माइक छीना, विहिप व छात्र संघ ने किया विरोध प्रदर्शन, प्रिंसिपल पर कार्रवाई की मांग

मामला बुरहानपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र का है। जहां खेत में मजदूरी के दौरान धर्मेंद्र पिता आपसिंग नामक मजदूर को बिजली के खुले तार से करंट लग गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना में गुस्साए परिजनों ने पुलिस थाने के सामने सड़क पर मृतक मजदूर का शव रखकर जमकर हंगामा किया।

पुलिस के बगल से बुलेट निकालना पड़ा महंगा: पुलिसकर्मियों ने युवक को थाने ले जाकर बेरहमी से पीटा, घर आकर उठाया ये कदम

वहीं मामले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही है, लेकिन परिजनों ने खेत मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ओर मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रही है। खेत मालिक पर कार्रवाई नहीं होने से गुस्साए परिजनों ने इंदौर इच्छापुर हाइवे पर एंबुलेंस खड़ी कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस और मृतक के परिजनों के बीच झंडप भी हुई। वहीं आवागमन को सुचारू करने के लिए पुलिस जबरदस्ती शव को थाने के अंदर लेकर पहुंची।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m