देवरिया. उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में पुलिस की थर्ड डिग्री से दद्दन यादव नाम के मजदूर की मौत हो गई. सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुशवाहा और कुछ पुलिस वालों पर मर्डर की एफआईआर हुई और उसे सस्पेंड भी किया गया है. इस घटना के बाद भीड़ ने चौकी पर जमकर हंगामा भी किया.

पूरा मामला बरहज थाना क्षेत्र के सतराव गांव का है इस गांव के रहने वाले दद्दन यादव जिनकी उम्र लगभग 30 वर्ष थी. इनसे किसी मामले को लेकर सतराव चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज वीरेंद्र कुशवाहा से कुछ मामूली विवाद हुआ था. उसके बाद से ही दरोगा युवक से खार खाए था. जहां दरोगा बीरेंद्र कुशवाहा ने अपने तीन पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर युवक बेरहमी से इतनी पिटाई कर दी कि इलाज के दौरान युवक दद्दन यादव की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें – Ayodhya News : फंदे से लटका मिला मजदूर का शव, जांच में जुटी पुलिस

नाराज लोग चौकी इंचार्ज पर टूट पड़े. वह किसी तरह भागकर एक घर में अपनी जान बचाए. जानकारी होने पर इंस्पेक्टर राहुल सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए. भलुअनी और मईल पुलिस भी आ गई. पुलिस को आते देखकर नाराज लोग खिसक लिए. हालांकि, पुलिस द्वारा दद्दन की की गई पिटाई से लोगों में गुस्सा है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक