कटनी (ढीमरखेड़ा)। मध्य प्रदेश में कटनी के ढीमरखेड़ा में वन्य प्राणी के हमले से मजदूर की मौत हो गई। घटना के 24 घंटे के अंदर वन विभाग ने पीड़ित परिवार को 8 लाख की सहायता राशि उपलब्ध करवाई। 18 जनवरी को ग्राम संनकुई में हुई घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

उमा भारती की प्रेस कॉन्फ्रेंसः बोलीं- चेक पोस्ट घोटाले में केचुआ निकला अजगर तो अभी बाकी, कांग्रेस गंगा नहा ले तो भी कुछ नहीं हो सकता, शराबबंदी को लेकर कही ये बात

कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम संनकुई में 18 जनवरी को देर शाम खेत में काम कर रहे मजदूर धनीराम कोल (46) को वन्य प्राणी ने घायल कर दिया। परिजन घायल को उपचार करने उमरिया पान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने घायल मजदूर का अधिक रक्त बह जाने के कारण मृत घोषित कर दिया।

मधुमक्खियों के हमले में बुजुर्ग की मौत, मंदिर में हवन के दौरान हुआ हादसा, एक घायल

रेंजर अजय मिश्रा ने बताया कि, घटना की जानकारी मिलने पर जिला वन मंडल अधिकारी गौरव शर्मा भी परिजन के घर पहुंच कर घटना के संबंध में जानकारी ली। घटना के 24 घंटे के अंदर पीड़ित परिवार को विभागीय आठ लाख रुपए की सहायता उपलब्ध कराई गई। घटना के बाद विभाग के द्वारा लगातार क्षेत्र में गश्त की जा रही। वहीं ग्रामीणों में चर्चा का विषय है कि वन्य प्राणी सूअर का शिकार करने के लिए शिकारी के द्वारा हमला करने पर जानवर घायल होकर खूंखार स्थिति में हो गया था। घायल जानवर के हमले से मजदूर की मौत हो गई घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m