देहरादून। उत्तराखंड के केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद जूते लेकर मंदिर में घूसने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो बवाल कट गया। वीडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने कार्रवाई शुरु की और आरोपी की पहचान केदारनाथ पुन: निर्माण कार्य मे लगे कंपनी ‘गावर’ के कर्मचारी सज्जन कुमार के रूप में हुई।
READ MORE : हरिद्वार में पुलिस का खौफ खत्म ! घर में घुसकर युवती को मारी गोली, जिंदगी और मौत के बीच लड़ रही जंग
यह पूरा मामला केदारनाथ मंदिर से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित श्री भैरव मंदिर परिसर का है। जहां, केदारनाथ पुन: निर्माण कार्य मे लगे सज्जन कुमार नाम के मजदूर ने मंदिर परिसर में बेअदबी की। उसने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया और मंदिर परिसर में जूता पहनकर घूमता रहा। इस दौरान उसने डंडे से मंदिर के मूर्तियों से छेड़छाड़ की। युवक की सारी करतूत मंदिर परिसर के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
घटना के बाद से ही आरोपी फरार है, उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने एक टीम गठित की है। इधर, आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 298 व 331 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। कंपनी के ठेकेदार के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। केदारनाथ के तीर्थपुरोहितों ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
बता दें कि विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट भैया दूज के पावन पर्व पर सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए है। भारतीय सेना की बैंड धुनों और वैदिक मंत्रों के साथ विधि-विधान और धार्मिक परंपराओं के अनुसार कपाट बंद किए गए है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें