इमरान खान, खंडवा। खंडवा में एक निर्माणाधीन सिंचाई बांध में अवैध तरीके से की गई ब्लास्टिंग में एक लड़की की मौत हो गई. साथ ही उसकी बड़ी बहन घायल हो गई. ब्लास्टिंग के बाद उड़े पत्थरों के टुकड़े लगने से एक नाबालिग लड़की मौत हुई है. इस मामले पर पंधाना के विधायक राम दागोरे ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने बांध बनाने वाली एजेंसी के स्थानीय मैनेजर को हिरासत में लिया है.
घटना खंडवा के पंधाना विधानसभा क्षेत्र में राजगढ़ की है. यहां मध्यम दर्जे की सिंचाई परियोजना का काम चल रहा है. इसी बांध में रविवार दोपहर ब्लास्टिंग की गई. आरोप है कि ब्लास्टिंग के बारे में न तो कोई पूर्व सूचना थी और न ही परमिशन ली गई थी. ब्लास्टिंग के दौरान कमरे में खाना खा रही दो बहनों पर पत्थर के टुकड़े लगने से सुषमा नाम की लड़की की मौत हो गई, जबकि पास ही में बैठी उसकी बड़ी बहन मथुरा घायल हो गई. घायल लड़की का कहना है कि ब्लास्टिग के दौरान पत्थर लगने से उसकी बहन की मौत हुई है.
इसे भी पढ़ें ः केंद्रीय मंत्री ने शराब को बताया बड़ा टॉनिक, कहा- कोरोना काल में मदिरा बेहद जरूरी
घटना के तुरंत बाद स्थानीय विधायक राम दांगोरे भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. विधायक ने आरोप लगाए हैं कि इस बांध परियोजना में बड़े अधिकारियों की भी मिलीभगत है और इन्हीं के संरक्षण में यह काम चल रहा था. विधायक ने कहा कि 1 साल पहले भी वह इस निर्माण कार्य की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अधिकारियों ने लीपापोती कर दी थी. विधायक ने इस पूरे मामले की शीघ्र जांच करवाने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही बांध बनाने वाली एजेंसी के कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें ः बीजेपी से उठी धार्मिक स्थल खोलने की मांग, विधायक ने सीएम को लिखा पत्र, कहा- बड़े वर्ग की आजीविका संकट में
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक