रायपुर- श्रम विभाग के सचिव और श्रम आयुक्त सोनमणि बोरा ने lalluram.com की खबर पर तुरंत संज्ञान लेते हुए तमनार में फंसे झारखंड के 17 मजदूरों को तत्काल राहत सामग्री मुहैया कराई है. भूख की चिंता से परेशान इन मजदूरों ने राशन सामग्री मिलने पर श्रम विभाग के अधिकारियों और lalluram.com के प्रति आभार जताया है.
lalluram.com से बातचीत में सचिव सोनमणि बोरा ने कहा कि जैसे ही आप के माध्यम से यह बात मेरे संज्ञान में आई, मैंने तुरंत इस संबंध में रायगढ़ कलेक्टर यशवंत कुमार और श्रम विभाग के स्थानीय अधिकारियों से बातचीत की.इस पर रायगढ़ कलेक्टर ने घरघोड़ा एसडीएम को मौके पर रवाना किया. वहां पर पता चला कि झारखंड से आए 17 मजदूर ठहरे हुए हैं और इनके पास खाने पीने की व्यवस्था नहीं है. बोरा ने कहा कि मैंने जिला प्रशासन और श्रम विभाग के अधिकारियों को इन मजदूरों को तत्काल मदद करने के लिए कहा .घरघोड़ा एसडीएम ने फोन पर जानकारी दी है कि झारखंड के इन 17 मजदूरों को सूखा राशन मुहैया करा दिया गया है और इन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी गई है और इनके लिए बनाए गए अस्थाई आवास में जरूरी सुविधाएं मुहैया करा दी गई है .
गौरतलब है कि lalluram.com में आज सुबह एक खबर प्रकाशित की थी कि रायगढ़ जिले के घरघोड़ा तहसील के ग्राम बैहामुड़ा में टावर लाइन निर्माण में लगे झारखंड के करीब 20 मजदूर फंसे हुए है. जिनके पास खाने तक के लिए पैसे और राशन नहीं बचे हैं. जिससे ये मजदूर मायूस हैं. प्रशासन भी उनके लिए राशन उपलब्ध नहीं करा पाई है. लॉकडाउन की वजह से मजदूर कहीं आ जा भी नहीं पा रहे हैं, ऐसे में उन्होंने सरकार से मदद की अपील की है.