एसआर रघुवंशी, गुना। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा 5G इंटेलिजेंट विलेज और क्वांटम एनक्रिप्शन एल्गोरिदम श्रेणियों की तहत 5g गांव के लिए अलग-अलग प्रदेशों के कुल 10 गांव का चयन किया है। पूरे मध्य प्रदेश से गुना लोकसभा क्षेत्र के तीनों जिले गुना, अशोकनगर और शिवपुरी के तीन गांव शामिल हैं। गुना जिले की नेगमा पंचायत का आरी गांव 5G इंटेलिजेंट विलेज में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।

सड़क और मुक्तिधाम न होने को लेकर हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया था। पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के आश्वासन के बाद मतदान की शुरुआत हुई थी। आरी गांव में मेन सड़क सीसी तो है पर नालियां नहीं हैं जिससे गंदा पानी भरा रहता है। गांव में गंदगी से बारिश में संक्रामक बीमारियों का भय बना रहता है। दूसरे गांव को जोड़ने के लिए भी एप्रोच रोड नहीं है। गांव में पानी के लिए नल जल योजना की लाइन डल गई और घरों में कनेक्शन भी हो गए लेकिन पानी नहीं पहुंचता है। गांव में ज्यादा लोग शिक्षित नहीं हैं ऐसे गांव को 5G इंटेलिजेंस बनाने पर लोगों को 5जी इंटेलजेंस का गांव का कितना फायदा मिलेगा यह बड़ा सवाल है। जानकारी भागीरथ पाल, शीलकुमार यादव और जगदीश सिंह यादव ग्रामीणों ने दी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m