भोपाल. कोरोना आपदा काल में लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. लोग जहां अस्पतालों में बेड और दवाइयों की कमी से जूझ रहे हैं वहीं अंतिम संस्कार के लिए भी लकडिय़ों की कमी हो गई है. जिससे लोगों को अपने प्रियजनों का अंतिम संस्कार करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. इसे देखते हुए एक बीजेपी नेता ने मुक्तिधाम में 5 ट्रक लकड़ी की व्यवस्था की है.
भदभदा विश्राम घाट में लकड़ी लेकर पहुंचे बीजेपी नेता
मुक्तिधाम में लकड़ी की कमी को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने पांच ट्रक लकड़ी भिजवाई है. वे आज भदभदा विश्राम घाट में लकड़ी लेकर पहुंचे. उन्होंने कोरोना नियमों की गाइड लाइन के मुताबिक कार्यकर्ताओं से लकड़ी उतरवाई. लकड़ी के अभाव में अंतिम विदाई के लिए इंतजार कर रहे परिजनों ने दाह संस्कार प्रारंभ करवाया.
भदभदा श्मशान घाट में 24 घंटे लकडिय़ां काटी जाएगी
शहर के मुक्तिधामों में भयावह स्थिति है. जिधर देखों उधर शव दिख रहे हैं. लकड़ी के साथ जगह की भी कमी पड़ रही है. परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव के साथ अपनी बारी का इंतजार करते हैं. नंबर आते ही दुखी मन से अपनों को चिता पर रख अंतिम संस्कार कर रहे हैं. वहीं श्मशानघाट में लकड़ी देते-देते कर्मचारियों के हाथों पर छाले पड़ गए हैं. वहां के कर्मचारी जय मालवीय और दिनेश ने बताया कि छाले के कारण लकडिय़ां उठाई नहीं जा रही है. उन्होंने छाले ठीक होने तक आराम के लिए छुट्टी की मांग की है. दोनों कर्मचारियों ने करुण स्वर में कहा है कि अब कोई हमारी भी तो सुनो. वहीं भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने बताया कि चिताओं के लिए अब भदभदा शमशान घाट में 24 घण्टे लकडिय़ां काटी जाएगी. इससे लोगों को अब लकडिय़ों की कमी का सामना करना नहीं पड़ेगा.