लखनऊ। लखनऊ नगर निगम को 15 वे वित्त आयोग से इस बार 25 करोड़ रुपए का बजट को मंजूरी मिली है, जिसमें लखनऊ नगर निगम शहर के 900 पार्कों में पौधे लगवाने के साथ कंपोस्ट पिट भी बनवाए जाएंगे. लखनऊ मेयर संयुक्ता भाटिया की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में 25 करोड़ की मंजूरी मिली, तो वहीं सड़कों के किनारे डिवाइडर पर ग्रीन बफर जोन बनाने के लिए 15 करोड़ की मंजूरी मिली.

छोटी सड़कों की होगी मशीनों से सफाई

बैठक में लखनऊ की छोटी सड़कों और गलियों और कम आवाजाही वाले रास्तों पर मशीन में सफाई करवाने का फैसला किया गया. ऐसी जगहों पर वैक्यूम लीटर वाइकल से सफाई होगी. इसे चार्ज करने के लिए हर जोन में पॉइंट भी बनाए जाएंगे. इसके साथ नए एयर क्वालिटी स्टेशन बनाने के लिए 30 करोड रुपए आवंटित किए गए हैं. हवा में प्रदूषण हटाने के लिए 10 एंटी स्मोक गन खरीदने पर भी सहमति बनी है, तो वहीं ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए पांच टोइंग मशीनें भी खरीदी जाएंगी.

नगर निगम के हर जोन में बनेगा मलबा डिपो

लखनऊ के नगर निगम क्षेत्र में निर्माण कार्यों से होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए हर जोन में मलबा डिपो बनाया जाएगा. इसके अलावा 100 टीडीपी का सी एंड दी प्लांट लगाया जाएगा, जहां मलबे को रिसाइकल कर टाइल्स बनाई जाएंगी. निर्माण स्थलों पर प्रदूषण रोकने के लिए 50 मूविंग विवकट अभी खरीदे जाएंगे.

और बनेंगे विद्युत शवदाहगृह

नगर निगम मैं मिली बजट की मंजूरी से लखनऊ में भैसा कुंड और गुलाला घाट की तरह आलमबाग, पिपराघाट, जानकीपुरम, वृंदावन योजना के सुनसान घाटों पर भी विद्युत सौदागरा बनाए जाएंगे. इसके साथ शवदाहगृह में छूती सामग्री के निस्तारण के लिए ट्रेन सीनेटर भी लगाए जाएंगे. इसके अलावा बरसात से पहले एलडीए अपने सभी पार्कों में करीब 1 लाख पौधे लगाए जाएंगे. छोटे-बड़े पार्कों में 25-25 हजार पौधे रोपे जाएंगे. इसके साथ ही बसंत कुंज योजना स्थित सिटी फॉरेस्ट में 50 हजार पौधे लगाने की तैयारी की जा रही है.