Khelo India Winter Games 2025: खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 का इंतजार ख़त्म हो गया है, इस बार यह आयोजन लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग चरणों में किया जाएगा। लद्दाख में आइस इवेंट्स (आइस हॉकी और आइस स्कीइंग) का आयोजन 23 से 27 जनवरी तक होगा। वहीं, जम्मू-कश्मीर में स्नो इवेंट्स (अल्पाइन स्कीइंग, नॉर्डिक स्कीइंग, स्की माउंटेनियरिंग और स्नोबोर्डिंग) 22 से 25 फरवरी तक आयोजित होंगे।

आपको बता दें कि यह दूसरा साल होगा जब लद्दाख खेलो इंडिया विंटर गेम्स (KIWG) के कुछ इवेंट्स की मेजबानी करेगा। इससे पहले 2024 से पहले के सभी इवेंट्स जम्मू-कश्मीर में आयोजित होते थे। पिछले साल लद्दाख के लेह ने आइस स्केटिंग और आइस हॉकी जैसे इवेंट्स की सफल मेजबानी की थी, जबकि गुलमर्ग ने स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग जैसे इवेंट्स आयोजित किए थे।

2024 में पहली बार खेलों के तकनीकी संचालन की जिम्मेदारी युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण, नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन और भारतीय ओलंपिक संघ ने मिलकर संभाली। उस साल आर्मी ने खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2024 में 10 स्वर्ण पदक जीतकर मेडल टैली में टॉप पर कब्जा किया था, जबकि इससे पहले तीन संस्करणों में जम्मू-कश्मीर पदक तालिका में शीर्ष पर रहा था।

अप्रैल में होंगे खेलो इंडिया यूथ और पैरा गेम्स

खेलो इंडिया विंटर गेम्स से नए खेलो इंडिया सीजन की शुरुआत होगी। इसके बाद अप्रैल में बिहार में खेलो इंडिया यूथ और पैरा गेम्स होंगे। साथ ही खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का भी आयोजन होगा।

साल 2020 में हुई थी खेलो इंडिया विंटर गेम्स की शुरुआत

गौरतलब है कि खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स का पहला संस्करण 7 से 11 मार्च, 2020 तक गुलमर्ग में आयोजित किया गया था, जिसमें देश भर से 1000 से अधिक प्रतिभागियों (306 महिलाएं) ने हिस्सा लिया था। दूसरे संस्करण यानी साल 2021 में यह संख्या बढ़कर 1350 हो गई और 2022 में 1500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया। हालांकि, 2023 में कोविड के कारण प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया था और बाद में, गुलमर्ग में खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों का तीसरा संस्करण आयोजित किया गया। तीसरे संस्करण में देशभर के खिलाड़ियों, पर्यटकों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित 2000 से अधिक प्रतियोगी शामिल हुए थे। इसके बाद पिछले साल यानी खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2024 में 1200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 700 से ज्यादा खिलाड़ी, 141 सपोर्ट स्टाफ, 113 तकनीकी अधिकारी और 250 से अधिक वॉलंटियर्स शामिल थे। इस दौरान कुल 136 पदकों के लिए मुकाबले हुए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H