Laddu Gopal : लड्डू गोपाल की सेवा आज के समय में ज्यादातर हिंदू घरों में हो रही है. हर मौसम में लड्डू गोपाल की सेवा के अलग नियम और विधान होते हैं. जहां सर्दियों में उन्हें गर्म और ऊनी कपड़े पहनाए जाते हैं, वहीं गर्मियों के दिनों में भी उनके रखरखाव का ढंग बदल जाता है.
मौसम में अचानक बहुत ज्यादा बदलाव आया है और गर्मी बहुत ज्यादा पड़ने लगी है. ऐसे में हम सभी का रहन-सहन और खानपान में बदलाव होना शुरू हो गया है. ऐसे में आपके लाइफस्टाइल में बदलाव के साथ-साथ लड्डू गोपाल के रहन-सहन में भी बदलाव जरूरी है. गर्मियों में लड्डू गोपाल के सेवा से जुड़ी खास नियम क बारे में आज हम आपको बताएंगे. लोग लड्डू गोपाल को अपने लल्ला यानी बालक के समान रखते हैं. ऐसे में जब गर्मियां शुरू हो गई है, तो आप भी ठाकुर जी की सेवा के दौरान इन चीजों का खास ध्यान रखें.
लड्डू गोपाल को सुबह जल्दी उठाएं
गर्मियों के दिनों में लड्डू गोपाल को सुबह जल्दी उठाएं, संभव हो तो सुबह भोर होने से पहले, यानी सूर्योदय के पूर्व लड्डू गोपाल को उठाकर स्नान आदि करवाएं और फिर श्रृंगार करें.
स्नान का पानी ठंडा रखें
जिस प्रकार हम लड्डू गोपाल को सर्दियों में गर्म या गुनगुने पानी से स्नान करवाते हैं, उसी प्रकार हमें उन्हें गर्मियों के दिनों में ठंडे और ताजे पानी से स्नान करवाना चाहिए, ताकि उन्हें शीतलता महसूस हो.
भारी वस्त्र न पहनाएं
गर्मियों के दिनों में लड्डू गोपाल को सूती के कपड़े पहनाएं. इसके अलावा गर्मियों में उन्हें, ज्यादा गहने न पहनाएं, उनके कपड़े और गहने ज्यादा भारी न हो.
चंदन लगाएं
वैसे तो चंदन से लड्डू गोपाल का श्रृंगार रोजाना होता है, लेकिन गर्मियों में उन्हें ज्यादा चंदन लगाएं. लड्डू गोपाल के कपाल, चेहरे और हाथों में चंदन जरूर लगाएं. चंदन लगाने से लड्डू गोपाल को शीतलता महसूस होती है.
ठंडे इत्र का प्रयोग करें
लड्डू गोपाल जी को ठंडा इत्र लगाएं, जैसे खस, मोगरा और चमेली आदी का इत्र लड्डू गोपाल को ठंडक देती है. वहीं लड्डू गोपाल के मालिश के लिए तेल के बजाए ठंडे इत्र और घी का प्रयोग करें.
पुष्प का उपयोग करें
लड्डू गोपाल के आसपास खूब सारे फूल रखें, इससे लड्डू गोपाल को ठंडक महसूस होती है. ध्यान रखें कि फूल की पंखुड़ियां उनकी ओर हो न कि आपके ओर.
पीने का पानी रखें
लड्डू गोपाल के पास गिलास में पानी जरूर रखें, जिसे हर 2-3 घंटे में बदलते रहें. गर्मियों में लड्डू गोपाल को प्यास लग सकती है, इसलिए उनके पास पीने के लिए पानी जरूर रखें.
शीतलता की व्यवस्था करें
गर्मियों में जहां गोपाल जी बैठे हैं, उनके करीब ठंडी हवा की व्यवस्था करें. इसके अलावा आप लड्डू गोपाल को उस स्थान पर बिठा सकते हैं, जहां ठंडी हवा चल रही हो.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक