रेणु अग्रवाल, धार। आज तक अपने लोगों को अपनी समस्या लेकर भगवान के पास जाते हुए देखा होगा। लेकिन क्या कभी भगवान को प्रशासन के पास जाते देखा है? नहीं न… लेकिन मध्य प्रदेश के धार में ऐसा मामला सामने आया है जहां ‘लड्डू गोपाल’ को अपनी जमीन बचाने के लिए कलेक्ट्रेट जाना पड़ा। वह भीगते हुए अधिकारी का इंतजार करते रहे।
दरअसल, पुजारी संघ जमीनों की नीलामी का विरोध कर रहे थे। पुजारी अनोखा प्रदर्शन करते हुए ठाकुर जी को झूले में लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए। उन्होंने लड्डू गोपाल की मूर्ति को वहीं स्थापित कर शंख, घंटी बजाते हुए जय श्री राम के नारे लगाए। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया।
उनकी मांग थी कि मंदिरों की जमीनों की नीलामी प्रशासन द्वारा की जा रही है, उस प्रक्रिया को रोका जाए। उन्होंने इस मामले को लेकर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को सौपना चाहा, लेकिन वह जनसुनवाई में गए थे। जिसके बाद तहसीलदार दिनेश कुमार ऊईके ज्ञापन लेने पहुंचे और समझाइए भी दी। लेकिन पदाधिकारी ने ज्ञापन देने से मना कर दिया।
लगभग 2 घंटे तक बरसते पानी में ठाकुर जी की मूर्ति जो झूले में विराजमान थी, उसके ऊपर छतरी लगाकर भजन-कीर्तन करते पुजारी संघ ने कलेक्टर का इंतजार किया। 2 घंटे बाद लगभग 3:45 पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ज्ञापन लेने पहुंचे। उन्होंने पहले पुजारी संघ की बातों को सुना और ठाकुर जी को प्रणाम किया और मामला शासन तक पहुंचाने की बात कही।
अनूठा विरोध: नगर परिषद CMO ने नहीं सुना, तो लोगों ने कुत्ते को माला पहनाकर दे दिया ज्ञापन
ज्ञापन में बताया गया कि मंदिरों की जमीनों की नीलामी की जाना है उसे प्रक्रिया को नहीं किया जाए। हम मांगने नहीं आए हैं। हमसे जो छीना जा रहा है उसके लिए अपनी बात रखने आए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें