Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में ‘लाडकी बहिन योजना'(Ladki Bahin Yojana) को लेकर महाराष्ट्र की मंत्री और NCP नेता अदिति एस तटकरे(Aditi. s. tatkare) ने महत्वपूर्ण जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि इस महीने के अंत तक सभी लाभार्थियों को योजना का लाभ मिलेगा. साथ ही, उन्होंने विपक्ष की ओर से इस योजना को लेकर उठाए जा रहे प्रश्नों पर प्रतिक्रिया दी है.
मंत्री अदिति एस तटकरे ने कहा, ” 26 जनवरी से पहले हम जनवरी महीने के लिए DBT प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं. इस महीने के अंत तक लाडकी बहिन योजना का लाभ हमारे सभी लाभार्थियों के खातों में स्थानांतरित कर दिया जाएगा.”
उन्होंने कहा, “हम ज्यादा से ज्यादा यही प्रयास कर रहे हैं कि ‘लाडकी बहिन योजना’ के लाभार्थियों को हर महीने का लाभ उसी माह में मिले. दिसंबर में लगभग 2 करोड़ 47 लाख महिलाओं को यह लाभ दिया गया था. इस महीने के लाभार्थियों की संख्या बहुत कम हो सकती है, क्योंकि कुछ कंप्लेंट आए हैं, डुप्लीकेशन हुआ है या दो योजनाओं का लाभ लिया है. बाकी, सामान्य डीबीटी प्रक्रिया जारी रहेगी.”
‘लाडकी बहिन योजना’ पर विपक्ष काफी कन्फ्यूज- अदिति एस तटकरे
महाराष्ट्र की मंत्री अदिति एस. तटकरे ने विपक्ष पर भी हमला बोला, “विपक्ष को तो पहले से ही इस योजना पर दिक्कत रह चुकी है. वो खुद इस योजना के बारे में काफी बार कन्फ्यूज रहे हैं. एक बार वो बोलते हैं कि फाइनेंशियल स्तर पर सरकार को बहुत नुकसान हो रहा है. दूसरी तरफ उनके ही मैनिफेस्टो में 3000 रुपये महिलाओं को देने की बात कही थी तो वो पहले से ही भ्रमित रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास यही है कि हमारे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार के नेतृत्व में ये योजना चालू रहेगी. ये महिलाओं के तीन भाई हैं, उन्होंने हमें सूचना दी है कि ये योजना हमें चालू ही रखनी है. हमें ज्यादा से ज्यादा महिलाओं तक लाभ पहुंचाना है और हम इस योजना को लेकर विपक्ष का फेक नैरेटिव नहीं देख रहे हैं.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक