Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र की’लाडकी बहिन योजना’ को लेकर बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। एनसीपी के नेता छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) ने बड़ी मांग करते हुए कहा कि ‘लाडकी बहिन योजना’ का लाभ उठाने वाली अपात्र महिलाएं या तो स्वेच्छा से इस योजना से बाहर हो जाएं, या राज्य सरकार को उन पर जुर्माना लगाना चाहिए। उन्होंने नासिक जिले में अपने निर्वाचन क्षेत्र येवला में मीडिया से बातचीत करते हुए ये बातें कही।
बता दें कि महाराष्ट्र में ‘लाडकी बहिन योजना’ (Ladki Bahin Yojana) की शुरुआत तत्कालीन सीएम एकनाथ शिंदे के शासन में हुआ था। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से वंचित वर्ग की पात्र महिलाओं को महाराष्ट्र सरकार की इस योजना के तहत 1,500 रुपये की मासिक नकद सहायता मिलती है।
अब एनसीपी नेता छगन भुजबल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि फॉर्म भरे जाने के बाद कुछ लोगों को बिना जांच पड़ताल के ही योजना के लाभ मिल रहे हैं। अपने निर्वाचन क्षेत्र येवला में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मेरा मानना है कि जो महिलाएं योजना के नियमों का पालन नहीं करती हैं या पात्रता मानदंड को पूरा नहीं करती हैं, उन्हें खुद ही अपना नाम वापस ले लेना चाहिए। अगर वे ऐसा करने में विफल रहती हैं, तो सरकार को उन पर जुर्माना लगाना चाहिए।
महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना के 2.43 करोड़ से अधिक लाभार्थी
बता दें कि महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना के 2.43 करोड़ से अधिक लाभार्थी हैं, जिससे राज्य के खजाने पर हर महीने लगभग 3,700 करोड़ रुपये का बोझ पड़ता है। पात्र महिलाओं को महाराष्ट्र सरकार की इस योजना के तहत 1,500 रुपये की मासिक नकद सहायता मिलती है।
राज्य मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने पर नाराज चल रहे भुजबल
दरअसल महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी द्वारा राज्य मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किये जाने के कारण भुजबल नाराज हैं। अंदरूनी खबर है कि सीएम देवेन्द्र फडणविस भुजबल को मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए तैयार थे। लेकिन उनके चीप अजित पवार ही इसके खिलाफ थे। कई बार भुजबल के बीजेपी में शामिल होने की खबरें भी उठ चुकी है। हालांकि नाराज होने के बावजूद भुजबल एनसीपी की डोर थामे हुए हैं।
Halala Video: ‘हलाला’ के लिए हैवान बना पति!, बेगम को घसीटते हुए लाकर जबरदस्ती मौलाना की बांहों में सुलाया, महिला छोड़ने की लगाती रही गुहार, वीडियो वायरल
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक