शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana)आज से लॉन्च (launched) हो गई है। (Bhopal) भोपाल के जंबूरी मैदान में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं की उपस्थिति में योजना को लांच किया। इसी के साथ ही उन्होंने महिलाओं को योजना (Scheme) का फार्म भरने की प्रक्रिया भी बताई। लाड़ली बहना योजना का थीम सॉन्ग भी लॉन्च हुआ है। थीम सॉन्ग में बुंदेली, बघेली, मालवी और निमाड़ी का संगम है। लाड़ली बहना योजना का पहला फॉर्म खुद मुख्यमंत्री शिवराज ने भरा।

इस अवसर पर सीएम शिवराज ने कहा कि- आपको किसी तरह की दिक्कत न आये इसलिए ये कार्यक्रम रखा गया है। देश में माँ और बेटियों का हमेशा सम्मान रहा है। हमारे जितने देवता है उनके पहले देवी का नाम लेना पड़ता है। महिलाएं कई बार भेदभाव का शिकार हो जाता है। बेटियां होने पर पहले मां और परिवार का चेहरा उतर जाता था। ये सब देखकर बहुत पीड़ा होती थी। बेटा और बेटी दोनों बराबर है। पहली बार मैंने कोई योजना बनाई तो वो थी कन्या विवाह योजना थी।

कमलनाथ पर मुख्यमंत्री शिवराज ने बोला हमला-कहा कि कमलनाथ सरकार में योजना को लगभग बंद कर दिया था। शादी होने के बाद पैसे नहीं दिए गए। कई योजना को कमलनाथ ने बंद कर दी। मैं लंबे समय से सोच रहा था ऐसी योजना बनना चाहिए जिससे महिलाओं को पैसे की दिक्कत न आये। रात को पत्नी को उठाकर पूछा योजना के बारे में। 25 मार्च से आवेदन भरना शुरू होंगे। घबराने की जरूरत नहीं है घर और शिविर लगाकर फॉर्म भरवाए जाएंगे। सब कुछ सरकार करवाकर देगी। 10 जून को पहली किस्त डाली जाएगी।

सीएम ने महिलाओं को संकल्प दिलाया कि हम सरकार की योजनाओं का लाभ उठायेंगे और भइया का साथ देंगे। सीएम ने बीजेपी की सरकार के साथ चलने का संकल्प दिलाया। कहा कि लाडली बहना सेना भी बनाई जाएगी। ये सेना गड़बड़ करने वालों को ठीक करेगी। योजना में कोई गड़बड़ी होने नहीं देंगे।

कब मिलेगा योजना का लाभ ?
5 मार्च 2023 से योजना की शुरुआत
30 अप्रैल 2023 तक कर सकेंगे योजना के लिए आवेदन
31 मई 2023 को योजना के लाभार्थियों की अंतिम सूची जारी होगी
10 जून 2023 से योजना का लाभ मिलना शुरु हो जाएगा
हर महीने की 10 तारीख को बहनों के खाते में पहुंचेगी राशि

योजना में प्रदेश की मूल निवासी 23 से 60 वर्ष तक आयु की महिलाओं के खाते में प्रति माह 1000 रू ट्रांसफर किये जायेंगे।योजना के तहत 15 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन भरे जायेंगे।परीक्षण के बाद अंतिम सूची एक मई 2023 को जारी की जायेगी।
अंतिम सूची पर आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 1 से 15 मई तक होगी। आपत्तियों का निराकरण 16 से 30 मई तक किया जायेगा।
पात्र हितग्राहियों की अंतिम सूची 31 मई को जारी होगी। लाडली बहनों के खातों में 10 जून से राशि ट्रांसफर होगी। हर महीने की 10 तारीख को लाडली बहनों के खाते में पैसे ट्रांसफर होंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus