सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव की सरकार बजट में लाडली बहना को प्रथामिकता देगी। साल 2025-26 का बजट 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है। इसमें लाडली बहना योजना और 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने जैसी योजना के लिए प्रविधान रहेगा।
मध्य प्रदेश का वित्त वर्ष 2025-26 का बजट चार लाख करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है। इसमें महिला एवं बाल विकास विभाग को लगभग 27 हजार करोड़ रुपये मिलेंगे। इसमें लाडली बहना योजना और 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने जैसी योजना के लिए प्रविधान रहेगा। लाडली बहना योजना पर सालभर में लगभग 18 हजार करोड़ रुपये व्यय हो रहे हैं। वहीं 16 दिसंबर से प्रारंभ होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र में प्रथम अनुपूरक बजट प्रस्तुत होगा, जो 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है।
ये भी पढ़ें: MP Assembly Session: 16 दिसंबर से शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, इतने विधेयक ला सकती है सरकार
इसके साथ ही वित्त वर्ष 2025-26 के बजट की तैयारी भी विभागों ने शुरू कर दी है। वित्त विभाग ने सभी विभागों को प्रस्ताव तैयार करने के लिए उन्हें दी जाने वाली अनुमानित राशि भी बता दी है, ताकि वे प्रस्ताव उसके अनुरूप ही तैयार करें। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होगा। 5 दिनों तक चलने वाले सत्र का समापन 20 सितंबर को होगा। बताया जा रहा है कि सत्र में सरकार 04 विधेयक ला सकती है।
ये भी पढ़ें: MP के मंत्री ने की CM की विदेश यात्रा की सराहना, कहा-60 हजार करोड़ से अधिक का आया निवेश, कांग्रेस ने कसा तंज
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक