दुर्गेश राजपूत, नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाडली बहनों को 1500 रुपए की बड़ी सौगात दी। माखननगर में सीएम ने लाभार्थी महिलाओं के खाते में 1836 करोड़ रुपए को राशि ट्रांसफर की। 29 लाख महिलाओं को गैस सिलेंडर रिफिलिंग करने 90 करोड़ की रुपए राशि भेजी। 1.37 करोड़ रुपए की लागत से बने नए रेस्ट हाउस का लोकार्पण भी किया।
सीएम ने कहा- बहनों के हाथ में रुपए जाते हैं तो सदुपयोग करती है
सीएम ने दादा माखन लाला चतुर्वेदी की प्रतिमा का भी अनावरण किया। सीएम के पहुंचने पर पहले रेस्ट हाउस के लोकार्पण किया। सीएम ने मंच से बनखेड़ी नर्मदापुरम स्टेट हाईवे को फोरलेन के लिए स्वीकृत करने, सोहागपुर में सरकारी कॉलेज खोलने की घोषणा की। सीएम डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कांग्रेस बोलती है लाडली बहना के रुपए से शराब पी जाते हैं। कांग्रेस भले ही कुछ भी कहती रहे पर बहनों के हाथों में रुपए जाते है तो वो एक-एक रुपए का सदुपयोग करती है। घर परिवार का पहले सोचती हैं फिर आखिरी में खुद का सोचती है। हम अभी राशि और बढ़ाएंगे।
राहुल गांधी को पूर्वजों की गलतियों के लिए मांगनी चाहिए माफी
सीएम ने मंच से कहा कि राहुल गांधी को अपने पूर्वजों की गलतियों के लिए माफी मांगना चाहिए। राहुल गांधी ने भगवान राम पर सवाल उठाए। उन्होंने उनके जन्म का प्रमाण मांगा। भगवान के जन्म का प्रमाण भी मिला और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जब मंदिर बना तो आज तक वो राम मंदिर में दर्शन करने तक नहीं पहुंचे। उन्हें माफी मांगना चाहिए कर्नाटक में मौत हुई तो चुप रहे, एमपी में हाय रे-हाय रे कर रही है।
राहुल गांधी और कांग्रेस को लिया आड़े हाथ
लाशों पर राजनीति करने वाले कांग्रेस कान खोलकर सुन लो, जनता तुम्हारे बहकावे और नाटक में आने वाली नहीं है। वही इंदौर दूषित जल पीने से हुई मौतों के मामले में कांग्रेस के सवाल पर सीएम ने जबाव दिया। कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा भोपाल गैस त्रासदी कांड कांग्रेस के शासनकाल में हुआ है। यूनियन कार्बाइड कंपनी के मालिक वारेन एंडरसन को भगाने का श्रेय केवल कांग्रेस को है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


